तेलंगाना में अमित शाह का BRS पर हमला, बोले- ओवैसी के हाथ में है KCR की स्टीयरिंग
Amit Shah targets BRS in Telangana : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने परिवारवादी राजनीति को लेकर कांग्रेस, एआईएमआईएम और भारत राष्ट्र समिति (BRS) पर तंज कसते हुए उन्हें क्रमश: 4जी, 3जी और 2जी पार्टी करार दिया। शाह ने कहा कि भ्रष्ट और दमनकारी मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली बीआरएस सरकार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का समर्थन प्राप्त है।
शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के उस आरोप पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की भारतीय जनता पार्टी के साथ गुप्त सहमति है और वे चुनाव के बाद हाथ मिलाएंगे। इसके जवाब में शाह ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में बीआरएस के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
खम्मम में रायतु गोसा-भाजपा भरोसा रैली में शाह ने कहा कि भ्रष्ट और दमनकारी मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली बीआरएस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, जिसे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का समर्थन प्राप्त है।
शाह ने कहा, कांग्रेस एक 4जी पार्टी है-जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा जी, राजीव जी और अब राहुल गांधी, यह चार पीढ़ियों की पार्टी है। केसीआर की पार्टी 2जी पार्टी है और ओवैसी की पार्टी 3जी पार्टी है। शाह ने कहा, ना 2जी आएगा, ना 3जी आएगा और ना ही 4जी आएगा। अब कमल की बारी है।
शाह ने आरोप लगाया कि बीआरएस ने अलग राज्य के गठन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले कई लोगों के सपनों को बर्बाद कर दिया। शाह ने विश्वास जताते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा तेलंगाना में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक है और केसीआर की पार्टी हारने वाली है। तेलंगाना विधानसभा के चुनाव कुछ ही महीनों में होने वाले हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)