तालिबान ने अलकायदा और टीटीपी से जुड़े 2300 खूंखार आतंकियों को किया रिहा
काबुल। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद उसका असली चेहरा भी सामने आ गया है। जानकारी के मुताबिक तालिबान ने हफ्ते भर में 2300 आतंकवादियों को अलग-अलग जेलों से छुड़ा लिया है।
जानकारी के मुताबिक तालिबान ने तालिबान, अल कायदा और टीटीपी के कई खूंखार आतंकवादियों को रिहा करवा दिया है। ये सभी अफगानिस्तान की अभिन्न जेलों में बंद थे, इनकी संख्या 2300 के लगभग बताई जा रही है।
दूसरी ओर, तहरीके तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों को छोड़ने पर पाकिस्तान ने भी चिंता जताई है। टीटीपी पाकिस्तान में सक्रिय है।
रिपोर्टों के मुताबिक तालिबान ने बैतुल्ला मेहसूद, वकास मेहसूद, हमजा मेहसूद, जरकावी मेहसूद, जईतुल्ला मेहसूद, कारी हमीदुल्ला मेहसूद, हमीद महसूद और मजदूर जैसे कुख्यात आतंकियों को रिहा किया।