• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अफगानिस्तान में तालिबान
  4. External Affairs Minister Dr S Jaishankar on Afghanistan
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 अगस्त 2021 (13:27 IST)

विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बड़ा बयान, तालिबान ने नहीं निभाया वादा, अच्छे नहीं हैं अफगानिस्तान के हालात

विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बड़ा बयान, तालिबान ने नहीं निभाया वादा, अच्छे नहीं हैं अफगानिस्तान के हालात - External Affairs Minister Dr S Jaishankar on Afghanistan
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को संसद में विपक्षी दलों के साथ बैठक में कहा कि तालिबान ने दोहा में अमेरिका से किया वादा नहीं निभाया। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के हालात अच्छे नहीं है।
 
पिछले सप्ताह तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा करने की पृष्ठभूमि में, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राजनीतिक दलों के नेताओं को उस देश के ताजा हालात के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार वायुसेना की मदद से अफगानिस्तान से भारतीयों को निकालने के लिए अभियान चला रहा है।
 
संसदीय सौंध में आयोजित इस बैठक में जयशंकर के अलावा राज्यसभा के नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तथा संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी भी मौजूद थे।
 
इस महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, द्रमुक नेता टी आर बालू, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें
जानें आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर, इस तरह लगाएं पता