• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. irfan pathan is not happy with hardik pandya being vice captain in t20 world cup
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 8 मई 2024 (15:57 IST)

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

पंड्या के प्रदर्शन और भारतीय क्रिकेट के प्रति प्रतिबद्धता पर सवाल उठ रहे हैं: पठान

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान - irfan pathan is not happy with hardik pandya being vice captain in t20 world cup
Irfan Pathan on Hardik Pandya T20 World Cup : पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने बुधवार को कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हार्दिक पंड्या की भारतीय क्रिकेट के प्रति प्रतिबद्धता पर सवाल उठते रहे हैं और जसप्रीत बुमराह जैसा खिलाड़ी अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के उप कप्तान की भूमिका निभाने में अधिक सक्षम है।
 
टी20 विश्व कप 2007 के फाइनल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे पठान लंबे समय से पंड्या के मुखर आलोचक रहे हैं और बड़ौदा के रहने वाले भारतीय ऑलराउंडर पर लगातार निशाना साधते रहे हैं।
 
पठान ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के कार्यक्रम में कहा, ‘‘टी20 विश्व कप के बाद एक नई योजना थी। उन्होंने पंड्या और सूर्या (Suryakumar Yadav) के संभावित कप्तान के रूप में एक युवा टीम बनाने का लक्ष्य रखा। फिर भी पंड्या के प्रदर्शन की निरंतरता और भारतीय क्रिकेट के प्रति प्रतिबद्धता पर सवाल उठे।’’

पंड्या ने बड़ौदा के लिए करीब पांच साल से कोई घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है और पठान उनकी अनुपस्थिति से खुश नहीं हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘‘पूरे साल भारतीय क्रिकेट की सेवा करने के लिए घरेलू क्रिकेट में नियमित भागीदारी आवश्यक है। चोट लगना अपरिहार्य है लेकिन घरेलू क्रिकेट सहित लगातार मैच खेलने वाली उचित योजना खिलाड़ी की वापसी के लिए महत्वपूर्ण है।’’
 
पठान ने कहा, ‘‘लेकिन फिर एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो उन्हीं आवश्यकताओं को पूरा किए बिना चोट से वापसी करता है। ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे टीम के बाकी खिलाड़ियों को गलत संदेश जाता है।’’
 
पठान ने पंड्या को विशेष छूट देने की आलोचना भी की। उन्होंने कहा, ‘‘जब वे (खिलाड़ी) देखते हैं कि एक खिलाड़ी को विशेष तरजीह मिल रही है तो इससे टीम का माहौल खराब होता है। क्रिकेट टेनिस की तरह नहीं है, यह एक टीम खेल है जहां समानता महत्वपूर्ण है। प्रत्येक खिलाड़ी के साथ निष्पक्ष और समान व्यवहार किया जाना चाहिए।’’
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूपों में 300 से अधिक विकेट और 2700 से अधिक रन बनाने वाले पठान का मानना ​​है कि पंड्या भारत के उप कप्तान बनने के हकदार नहीं हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘‘तो अब हार्दिक पंड्या को उप कप्तान बनाने के बारे में आपके सवाल पर वापस आते हुए, मैं नेतृत्व में निरंतरता के महत्व के कारण इसके पीछे के तर्क को समझता हूं। हालांकि मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं द्वारा निरंतरता का विकल्प चुनना समझ में आता है। फिर भी मेरा मानना ​​है कि बुमराह जैसा कोई व्यक्ति बुरा विकल्प नहीं होता।’’  (भाषा)