• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. india vs england guyana weather report, rain prediction, no reserve day ind vs eng semi final
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 26 जून 2024 (17:47 IST)

IND vs ENG Semi Final : बारिश बन सकती है विलन, रिजर्व डे भी नहीं, रद्द हुआ तो कौन जाएगा फाइनल में

IND vs ENG Semi Final : बारिश बन सकती है विलन, रिजर्व डे भी नहीं, रद्द हुआ तो कौन जाएगा फाइनल में - india vs england guyana weather report, rain prediction, no reserve day ind vs eng semi final
India vs England Semi Final Guyana Weather Update : भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 2023 के वनडे वर्ल्ड कप का बदला लेकर टी20 वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में तो प्रवेश कर लिया है लेकिन अब वक्त है इंग्लैंड से 2022 के सेमी फाइनल का बदला लेने का। दोनों के बीच मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार 8 बजे खेला जाएगा लेकिन इस मैच की विलन बारिश बन सकती है, मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। Accuweather.com के अनुसार, पूर्वानुमान में बारिश की 88% और तूफान की 18% संभावना है ऐसे में हाई प्रोफाइल मैच धुलना का खतरा है।  
 
भारत- इंग्लैंड सेमी फाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नही 
टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमी फाइनल साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच है जो त्रिनिदाद में खेला जाएगा और इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच सेमी फाइनल मैच में कोई रिजर्व डे नहीं है।  अगर बारिश खलल पैदा करती है तो 250 मिनट यानी 4 घंटे एक्स्ट्रा दिए जाएंगे और अगर बारिश नहीं रूकती है तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा।

पहले सेमीफाइनल को भी इसी तरह अतिरिक्त समय दिया जाएगा जो 26 जून को 60 मिनट और 27 जून को दोपहर दो बजे से 190 मिनट का होगा इसलिए भारत और इंग्लैंड मैच के लिए इंद्रदेव के घर इस वक्त सबसे ज्यादा प्रार्थना इंग्लैंड के खिलाड़ियों की ही जा रही होगी। 

 
टी20 वर्ल्ड कप में 8 मैच बारिश से प्रभावित
इस वर्ल्ड कप में अब तक 55 मैच में से 52 खेले जा चुके हैं जिसमे से 8 मैच बारिश से प्रभावित रहे हैं, 4 रद्द हुए और 4 में डकवर्थ लुइस मेथड (DLS) अपनाकर नतीजा निकला गया। गयाना में ग्रुप स्टेज के 5 मैच खेले गए थे जिसमे से एक भी मैच बारिश की भेंट नहीं चढ़ा लेकिन इस मैच में बारिश का खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है। मैच के दौरान हवाएं 10 से 15 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से उत्तर-पूर्वी दिशा में चलेंगी।


कैसी होगी पिच
गयाना की पिच ने अब तक गेंदबाजों को ज्यादा सपोर्ट किया है। बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल होती है,130-140 के बीच का स्कोर करने में भी पसीने आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें
AFGvsSA सेमीफाइनल में इन खिलाड़ियों पर होगा जीत का दारोमदार