शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Bangladesh Bowler Tanzim Hasan Saqib fined for breaching ICC Code of Conduct
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 19 जून 2024 (13:33 IST)

BAN vs NEP : ICC आचार संहिता के उल्लंघन पर बांग्लादेशी गेंदबाज तंजीम पर जुर्माना

BAN vs NEP : ICC आचार संहिता के उल्लंघन पर बांग्लादेशी गेंदबाज तंजीम पर जुर्माना - Bangladesh Bowler Tanzim Hasan Saqib fined for breaching ICC Code of Conduct
Tanzim Hasan Saqib fined, T20 World Cup 2024 : बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब पर नेपाल के खिलाफ टी20 विश्व कप ग्रुप डी के आखिरी लीग मैच में आईसीसी की आचार संहिता (ICC Code of Conduct) के उल्लंघन के कारण मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
 
यह घटना नेपाल की पारी के तीसरे ओवर की है जब तंजीम नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल से भिड़ गए थे।

तंजीम ने मैच में सात रन देकर चार विकेट लिए और बांग्लादेश को 21 रन से जीत दिलाई।
उन्होंने हालांकि आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.12 का उल्लंघन किया जो किसी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, अंपायर, मैच रैफरी या अन्य किसी व्यक्ति से अनुचित तौर पर शारीरिक संपर्क के संबंध में है।
 
मैदानी अंपायर अहसान रजा और सैफ एंगोजस्की , तीसरे अंपायर जयरामन मदनगोपाल और चौथे अंपायर कुमार धर्मसेना ने आरोप लगाए। तंजीम ने आरोप और सजा को स्वीकार कर लिया जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।  (भाषा)