• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. Australia vows to defend T20 world cup title in their own backyard
Written By अविचल शर्मा
Last Updated : गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022 (16:29 IST)

T20 World Cup का खिताब बचाने उतरेंगे कंगारू, मजबूत टीम की सिर्फ 1 है कमजोरी

T20 World Cup का खिताब बचाने उतरेंगे कंगारू, मजबूत टीम की सिर्फ 1 है कमजोरी - Australia vows to defend T20 world cup title in their own backyard
ऑस्ट्रेलिया को टी-20 विश्वकप (T20 World Cup) जीतने के लिए 14 साल का इंतजार करना पड़ा। पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मैच में पड़ोसी न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया।

अब जब ऑस्ट्रेलिया अपने घर पर ही खिताब का बचाव करने उतरी है तो इससे मजबूत कोई टीम नहीं लगती। टीम के पास लगातार 2 टी-20 विश्वकप जीतने का सुनहरा मौका है।

ताकत -  टीम संयोजन टीम की सबसे बड़ी ताकत है। ऑस्ट्रेलिया की टीम को देखें तो बहुत ही मजबूत टीम लगती है। इसमें से भी तेज गेंदबाजी टीम की सबसे बड़ी ताकत है। स्टार्क, हेजलवुड और कमिंस की गेंदो पर रन बनाना किसी चुनौती के समान है। स्पिनर एडम जैंपा भी अपना काम मध्यओवरों में बखूबी निभाते हैं। किसी 1 गेंदबाज का दिन खराब हो तो मार्श, स्टॉइनिस जैसे ऑलराउंडर भरपाई कर देते हैं। अब तो टीम कैमरून ग्रीन को भी टीम में शामिल करने का रास्ता ढूंढ रही है।

कमजोरी- कप्तान एरन फिंच और सबसे बड़े खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का खराब फॉर्म टीम को सिरदर्द दे रहा है। पिछले साल टी-20 विश्वकप जीतने वाले कप्तान फिंच टीम की सबसे कमजोर कड़ी लग रहे हैं। जिससे सलामी बल्लेबाजी प्रभावित हो रही है। वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने भारत दौरे पर 3 मैचों में 7 रन बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ भी वह अब तक दहाई के आंकड़े पर नहीं आ पाए है।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

डेविड वॉर्नर-  पिछले टी-20 विश्वकप के मैन ऑफ द टूर्नामेंट डेविड वॉर्नर पर सबकी निगाहें रहेंगी जिन्होंने 289 रन बनाए थे। उनसे आगे सिर्फ पाक कप्तान बाबर आजम रहे जिन्होंने 303 रन बनाए थे।

मिचेल मार्श-पिछले टी-20 विश्वकप फाइनल के मैन ऑफ द मैच रहे मार्श, इस टूर्नामेंट के खोज थे। उन पर गेंद और बल्ले से वैसा ही प्रदर्शन दोहराने का दबाव रहेगा।

टिम डेविड-पिछले साल विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में केवल एक बदलाव किया गया है तथा मिशेल स्वेपसन की जगह डेविड को टीम में लिया गया है। टिम डेविड को अंतिम ओवरों में करारा प्रहार करने के लिए टीम में रखा गया है।

मिचेल स्टार्क- बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क गेंद को अंदर लाने में माहिर है। ऑस्ट्रेलिया में उनका ज्यादा घातक होना लाजमी है। ऑस्ट्रेलिया को बहुत उम्मीद और सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें उन पर रहेंगी ।

मैथ्यू वेड- ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपर  मैथ्यू वेड एक बेहतरीन फिनिशर के रूप में साबित हो रहे हैं।पिछले साल टी -20 विश्व कप में सेमीफाइनल में उन्होंने 3 लगातार छक्के लगातर ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचाया था। फिलहाल उनका ऐसा ही फॉर्म जारी है।
cricket australia
ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप के लिए टीम इस प्रकार है : आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उपकप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड , डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान को 1 रन से हराकर श्रीलंका पहुंची एशिया कप के फाइनल में