मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2021
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज
  4. Australia defeats Pakistan by 5 wickets and sails into Final of T20 WC
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 नवंबर 2021 (00:26 IST)

पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार पहुंचा टी-20 विश्वकप के फाइनल में

पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार पहुंचा टी-20 विश्वकप के फाइनल में - Australia defeats Pakistan by 5 wickets and sails into Final of T20 WC
दिल धड़काने वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। दूसरा सेमीफाइनल भी लगभग पहले सेमीफाइनल की स्क्रिप्ट पर चला। एक समय मुश्किल में लग रही ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टॉइनिस और मैथ्यू वेड ने अविजित साझेदारी कर 177 रनों के लक्ष्य का पीछा ठीक एक ओवर पहले कर लिया।

177 रनों का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया 10 ओवर में 89 रनों पर 4 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद पाक स्पिनरों ने नकेल कसी। कुछ देर बाद ग्लेन मैक्सवेल का भी विकेट गिरा और उसके बाद ऐसा लगा कि पाकिस्तान मैच पर कब्जा बनाए हुए हैं। लेकिन 19वें ओवर में मैथ्यू वेड का कैच छूटा और 3 लगातार छक्कों से वेड ने ऑस्ट्रेलिया को एक एतिहासिक जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन बनाकर जीत हासिल की और फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया का 14 नवम्बर को होने वाले फ़ाइनल में अपने पडोसी न्यूज़ीलैंड से मुकाबला होगा जिसने भी इंग्लैंड को पहले सेमीफाइनल में एक ओवर शेष रहते पांच विकेट से हराया था। यह दूसरा मौका है जब ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचा था। इससे पहले साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को ही सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंचा था।

प्लेयर ऑफ द मैच बने वेड ने 17 गेंदों पर नाबाद 41 रन में दो चौके और चार छक्के लगाए। वेड ने मार्कस स्टॉयनिस के साथ छठे विकेट के लिए 81 रन की मैच विजयी साझेदारी की । स्टॉयनिस ने 31 गेंदों पर नाबाद 40 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी मैच के बाद स्वीकार किया कि हसन अली का कैच छोड़ना मैच का टर्निंग पॉइंट था। आजम ने कहा कि यदि वह कैच पकड़ लिया जाता तो नया बल्लेबाज सामने आता और मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था।

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर ने 30 गेंदों पर 49 रन में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। लेग स्पिनर शादाब खान की जिस गेंद पर वार्नर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए उस पर अगर वह बाद में डीआरएस लेते तो शायद वह बच सकते थे लेकिन अम्पायर के उंगली उठाते ही वह पवेलियन की तरफ चल दिए।पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान ने अपने चारों ओवरों में एक एक विकेट हासिल किये। शादाब ने चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट लिए। आफरीदी को 35 रन पर एक विकेट मिला।

इससे पहले पाकिस्तान ने अपने ओपनर मोहम्मद रिजवान (67) और फखर जमान (नाबाद 55) के शानदार अर्धशतकों की मदद से चार विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन 19 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य हासिल कर लिया।

रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने ओपनिंग साझेदारी में 10 ओवर में 71 रन जोड़े। आजम 34 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 39 रन बनाकर लेग स्पिनर एडम जम्पा का शिकार बने। रिजवान ने फिर जमान के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। रिजवान ने 52 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 67 रन बनाकर मिशेल स्टार्क की गेंद पर स्टीवन स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए। रिजवान ने अपना 11वां टी 20 अर्धशतक बनाया।

जमान ने आखिरी ओवर में स्टार्क की गेंदों पर लगातार दो छक्के उड़ाकर अपना अर्धशतक 31 गेंदों में पूरा किया। आसिफ अली खाता खोले बिना आउट हुए जबकि शोएब मालिक एक रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हुए। आसिफ का विकेट पैट कमिंस ने लिया। जमान 32 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद लौटे। मोहम्मद हफीज एक रन पर नाबाद रहे।ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क ने 38 रन पर दो विकेट लिए जबकि कमिंस और जम्पा ने एक-एक विकेट लिया।
ये भी पढ़ें
हसन अली के कैच छोड़ने के बाद वेड ने लगाई छक्कों की हैट्रिक, झूमे नेटिजन्स