• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Stock market, Sensex, Nifty
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 अगस्त 2018 (13:08 IST)

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स आया नीचे

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स आया नीचे - Stock market, Sensex, Nifty
मुंबई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में नए रिकॉर्ड स्तर 38989.65 अंक पर पहुंच गया। लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में सेंसेक्स का नया रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी रहा।


अगस्त के वायदा एवं विकल्प खंड के निपटान से पहले शॉर्ट कवरिंग तथा मिलेजुले एशियाई रुख से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स चढ़ा। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 93.02 अंक या 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38989.65 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया।

कल कारोबार के दौरान सेंसेक्स 38938.91 अंक की ऊंचाई पर पहुंचा था। हालांकि बाद में सेंसेक्स कुछ नीचे आया और 9:45 बजे तक यह 38896.02 अंक पर लगभग स्थिर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 14.70 अंक या 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11753.20 अंक पर पहुंच गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
NASA ने बताया केरल में आई बाढ़ का बड़ा कारण