गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Stock market, Sensex, Nifty
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 अगस्त 2018 (13:30 IST)

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में रही गिरावट

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में रही गिरावट - Stock market, Sensex, Nifty
मुंबई। विदेशी पूंजी की सतत निकासी और कमजोर वृहद आर्थिक आंकड़ों के चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स गुरुवार को 200 अंक से ज्यादा गिर गया और निफ्टी भी 11,400 अंक से नीचे पहुंच गया।


बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 207.03 अंक यानी 0.54% गिरकर 37,644.97 अंक पर खुला। मंगलवार को पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 207.10 अंक की तेजी देखी गई थी। कल स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शेयर बाजार बंद रहे थे।\

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 58.15 अंक यानी 0.50% घटकर 11,376.95 अंक पर खुला है। ब्रोकरों के अनुसार, मंगलवार को जारी व्यापार घाटे आंकड़े एवं अन्य वृहद आर्थिक आंकड़ों के चलते निवेशकों का रुख सावधानीभरा रहा है।

मंगलवार को वाणिज्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी कर बताया था कि देश का व्यापार घाटा 18 अरब डॉलर हो गया है, जो पांच साल का उच्चतम स्तर है। (भाषा)