• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. share market increased
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022 (11:10 IST)

सेंसेक्स 150 अंक से अधिक चढ़ा, इन शेयरों में तेजी

सेंसेक्स 150 अंक से अधिक चढ़ा, इन शेयरों में तेजी - share market increased
मुंबई। वैश्विक बाजारों में मिश्रित रुख के बीच मारुति, टाइटन और बजाज फिनसर्व के शेयर में वृद्धि से शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स मंगलवार को 150 अंक से अधिक चढ़ गया।
 
इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 156.46 अंक की बढ़त लेकर 57,777.65 पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 48.75 अंक की वृद्धि के साथ 17,262.35 पर आ गया।
 
सेंसेक्स में सबसे अधिक करीब 1.83 प्रतिशत की वृद्धि मारुति के शेयर में हुई। साथ ही टाइटन, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, डॉ रेड्डीज, टाटा स्टील और एशियन पेंट्स के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी तरफ पावर ग्रिड, टीसीएस, एसबीआई, एनटीपीसी और इंफोसिस के शेयर लाल निशान में रहे।
 
इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 1,023.63 अंक की गिरावट लेकर 57,621.19 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 302.70 अंक फिसलकर 17,213.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
 
एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग और शंघाई के शेयर मध्य सत्र सौदों में घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि सियोल और टोक्यो इस दौरान लाभ में थे।