शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex rises 253 points, Saint DLM shares listed
Written By
Last Modified: मुंबई , सोमवार, 10 जुलाई 2023 (12:38 IST)

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 253 अंक चढ़ा, साइंट डीएलएम का शेयर सूचीबद्ध

share market
Sensex rises 253 points: विदेशी कोषों के सतत प्रवाह तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में लिवाली से सोमवार को शेयर बाजार मजबूती के रुख के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 252.87 अंक की बढ़त के साथ 65,533.32 अंक पर पहुंच गया।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 76.1 अंक की बढ़त के साथ 19,407.90 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज तीन प्रतिशत की बढ़त में था। एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी लाभ में थे।
 
वहीं एचसीएल टेक, टाइटन, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा और विप्रो के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।
 
अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में थे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नुकसान के साथ बंद हुए थे।
 
साइंट डीएलएम का बढ़त के साथ सूचीबद्ध : इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सेवा कंपनी साइंट डीएलएम लि. के शेयर की सोमवार को जबर्दस्त शुरुआत हुई। कंपनी का शेयर अपने 265 रुपए के निर्गम मूल्य पर 52 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ।
 
बीएसई पर कंपनी का शेयर 51.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 401 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 60.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 424.40 रुपए पर कारोबार कर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 403 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 3,208.33 करोड़ रुपए पर है।
 
साइंट डीएलएम के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 67.30 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के तहत 592 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए गए थे। इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं थी। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 250 से 265 रुपए प्रति शेयर था। (एजेंसियां/वेबदुनिया)
 
ये भी पढ़ें
NDRF ने उफनती नर्मदा नदी में चट्टान पर फंसे 4 लोगों को बचाया