• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex at new record level
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 19 जून 2024 (17:33 IST)

Share Market : Sensex नए रिकॉर्ड स्तर पर, Nifty में मामूली गिरावट

Bombay Stock Exchange
Sensex at new record level : स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 36 अंक की बढ़त के साथ नए शिखर पर पहुंच गया। हालांकि एनएसई निफ्टी नुकसान में रहा। कारोबार के दौरान एक समय दोनों मानक सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे लेकिन बाद में किसी ठोस संकेतक के अभाव में मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया।
 
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों, पूंजीगत वस्तुओं और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली की गई। वहीं बैंक और वित्तीय शेयरों में लिवाली देखने को मिली। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी रही और यह 36.45 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ नए शिखर 77,337.59 अंक पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान यह 550.49 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77,851.63 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 41.90 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,516 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 106.1 अंक की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 23,664 अंक पर चला गया था।
 
ये शेयर रहे फायदे में : सेंसेक्स के तीस शेयरों में एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक्नोलॉजीज प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
 
ये शेयर रहे नुकसान में : नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाइटन, मारुति, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और पावरग्रिड शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा।
 
यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त में रहे थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 2,569.40 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85.14 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 308.37 अंक चढ़कर 77,301.14 अंक तथा निफ्टी 92.30 अंक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 23,557.90 अंक पर बंद हुआ थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
धोनी लवर्स के लिए Citroen C3 Aircross Dhoni Edition लॉन्च, कीमत 11.82 लाख