• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Mumbai Stock Exchange Latest Prices for November 25, 2024
Last Updated : सोमवार, 25 नवंबर 2024 (11:27 IST)

Share bazaar: सप्ताह के प्रथम दिन शेयर बाजार में आई तेजी, Sensex 1300 और निफ्टी 405 अंक चढ़ा

प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव

Share bazaar: सप्ताह के प्रथम दिन शेयर बाजार में आई तेजी, Sensex 1300 और निफ्टी 405 अंक चढ़ा - Mumbai Stock Exchange Latest Prices for November 25, 2024
Share bazaar News: महाराष्ट्र (Maharashtra) और झारखंड (Jharkhand) के चुनाव नतीजों के बाद शेयर बाजार (stock market) में उछाल आ गया है। बंबई शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में निफ्टी 1.55% यानी 370.25 अंक की बढ़त के साथ 24,277.5 पर पहुंच गया जबकि सेंसेक्स 1.59% यानी 1,259.2 अंक की बढ़त के साथ 80,376.32 पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था।
 
शेयर बाजार ने शानदार शुरुआत की : आज सोमवार, 25 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार ने शानदार शुरुआत की है। प्रमुख बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी क्रमश: 1.36% और 1.45% की तेजी के साथ खुला। सुबह 9.09 बजे तक सेंसेक्स 1,076.36 अंक की बढ़त के साथ 80,193.47 के स्तर पर खुलकर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी 50 346.30 अंकों की तेजी के साथ 24,253.55 पर ट्रेड करता नजर आया।ALSO READ: शेयर बाजार में उछाल, अडाणी के शेयरों में दूसरे दिन भी गिरावट
 
निफ्टी 24,277.5 पर अंक पहुंचा : शुरुआती कारोबार में निफ्टी 1.55% यानी 370.25 अंक की बढ़त के साथ 24,277.5 अंक पर पहुंच गया जबकि सेंसेक्स 1.59% यानी 1,259.2 अंक की बढ़त के साथ 80,376.32 पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था।ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमा, Sensex 239 और Nifty 65 अंक चढ़ा
 
बैकिंग शेयरों में तेजी देखी : बैकिंग शेयरों में तेजी देखी गई। बैंक निफ्टी में करीब 2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इस तेजी के पीछे प्रमुख रूप से एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और ऐक्सिस बैंक जैसे शेयरों में वृद्धि रही। सेक्टोरल आधार पर रियल्टी और पीएसयू बैंक इंडेक्स ने 2.8 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की।
 
Edited by: Ravindra Gupta