चौतरफा बिकवाली के दबाव में लुढ़के शेयर बाजार
मुंबई। एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच बिजली, पीएसयू और रियल्टी समूहों में हुई बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 95.12 अंक की गिरावट लेकर 35,227.26 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 39.95 अंक लुढ़ककर 10,696.20 अंक पर बंद हुआ।
वाहन कंपनियों के मई में बिक्री के मजबूत आंकड़ों के दम पर ऑटो समूह के सूचकांक में तेजी दर्ज की गई है। गुरुवार की तेजी को बरकरार रखते हुए सेंसेक्स की शुरुआत मजबूत रही और यह 35,373.98 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 35,438.22 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। पूरे दिन बाजार में सुस्ती रही।
देश की विनिर्माण गतिविधियों के सुस्त पड़ने की खबरों तथा बैंकों के हड़ताल से कमजोर हुई निवेश धारणा के कारण यह कारोबार के दौरान 35,177.35 अंक के निचले स्तर तक लुढ़कता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.27 प्रतिशत की गिरावट में 35,227.26 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की 10 कंपनियां हरे निशान में रहीं जबकि शेष 20 में गिरावट रही। निफ्टी भी मामूली बढ़त में 10,738.45 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,764.75 अंक के उच्चतम और 10,681.50 अंक के निचले स्तर को छूता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.37 प्रतिशत फिसलकर 10,696.20 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की एक कंपनी के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे जबकि 34 में गिरावट में 15 में तेजी रहीं। छोटी और मझौली कंपनियों पर अपेक्षाकृत बिकवाली का अधिक दबाव रहा।
बीएसई का मिडकैप 1.01 प्रतिशत यानी 161.30 अंक की गिरावट में 15,852.51 अक पर और स्मॉलकैप 1.57 प्रतिशत यानी 270.49 अंक की गिरावट में 16,978.96 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,825 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,984 में गिरावट, 715 में तेजी और 126 के शेयरों की कीमतें अपरिवर्तित रहीं। (वार्ता)