• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. BSE, Nifty, ITC, stock market
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 जुलाई 2017 (18:14 IST)

आईटीसी के शेयरों से शेयर बाजार लुढ़का

आईटीसी के शेयरों से शेयर बाजार लुढ़का - BSE, Nifty, ITC, stock market
मुंबई। सिगरेट पर उपकर बढ़ाने के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद के फैसले के बाद इस क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी और शेयर बाजार पर सबसे ज्यादा प्रभाव रखने वाली कंपनी आईटीसी के शेयरों में 12 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के कारण घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को धड़ाम हो गए।
 
गत दिवस अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने वाले शेयर बाजारों को आज अकेले आईटीसी ने लाल निशान में पहुंचा दिया। बीएसई का सेंसेक्स 1.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 363.79 अंक लुढ़ककर 31,710.99 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.90 प्रतिशत यानी 88.80 अंक का गोता लगाकर 9,827.15 अंक पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स में 14 मार्च के बाद की और निफ्टी में 18 मार्च के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। 
 
आईटीसी के शेयर 13.32 प्रतिशत की गिरावट में 282.35 अंक पर खुले। कारोबार के दौरान एक समय यह 276.90 अंक तक उतर गया था। हालांकि अंतत: यह 12.63 प्रतिशत यानी 41.15 अंक की गिरावट के साथ 284.60 अंक पर रहा। 
 
आईटीसी के अलावा सेंसेक्स की 10 अन्य कंपनियां लाल निशान में तथा 19 हरे निशान में रहीं। आईटीसी के बाद सबसे ज्यादा 2.03 प्रतिशत की गिरावट रिलायंस इंडस्ट्रीज में रही। एशियन पेंट्स में करीब दो प्रतिशत की तेजी रही। इसके अलावा ओएनजीसी, सनफार्मा और एक्सिस बैंक में भी एक प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी गई।
 
आईटीसी के दबाव में बाजार की सकल निवेश धारणा भी नकारात्मक रही। सेंसेक्स 299.24 अंक का गोता लगाते हुए  31,775.54 अंक पर खुला। हालांकि अन्य कंपनियों ने सूचकांक को संभालने की कोशिश की, लेकिन आईटीसी में बिकवाली का दबाव इतना ज्यादा था कि सेंसेक्स कभी 32 हजार अंक के आसपास भी नहीं पहुंच सका। कारोबार के दौरान 31,911.61 अंक के दिवस के उच्चतम और 31,628.44 अंक के न्यूनतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस के मुकाबले 363.79 अंक लुढ़ककर 31,710.99 अंक पर बंद हुआ। यह 7 जुलाई के बाद का इसका न्यूनतम बंद स्तर है।
 
बीएसई के 20 में से 14 समूहों में गिरावट रही। आईटीसी के दबाव में सबसे ज्यादा 6.12 प्रतिशत की गिरावट एफएमसीजी समूह में रही। निवेश धारणा प्रभावित होने से छोटी और मंझोली कंपनियों में भी गिरावट देखी गई। बीएसई का मिडकैप 0.60 प्रतिशत लुढ़ककर 15,106.85 अंक पर और स्मॉलकैप 0.58 प्रतिशत लुढ़ककर 15,817.60 अंक पर आ गया। बीएसई में कुल 2831 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,691 के शेयर टूट गए, जबकि 998 में लिवाली का जोर रहा। वहीं142 कंपनियों के शेयर उतार-चढ़ाव से होते हुए अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए। 
 
निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह ही रहा। यह 83.25 अंक की गिरावट के साथ 9,832.70 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 9,885.35 अंक और न्यूनतम स्तर 9,792.05 अंक रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह सोमवार की तुलना में 88.80 अंक टूटकर 9,827.15 अंक पर रहा। यह इसका 12 जुलाई के बाद का निचला बंद स्तर है।
 
वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। एशिया में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.04 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.21 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.33 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। हालांकि जापान का निक्की 0.59 प्रतिशत लुढ़क गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.06 प्रतिशत चढ़ा, जबकि जर्मनी का डैक्स सूचकांक 0.54 प्रतिशत टूट गया।
 
बीएसई के समूहों में आईटीसी के बाद सबसे ज्यादा 1.13 प्रतिशत की गिरावट ऊर्जा और 1.10 प्रतिशत की रियलिटी समूह में रही। इनके अलावा पीएसयू, बेसिक मटिरियल्स, फाइनेंस, इंडस्ट्रियल्स, दूरसंचार, यूटिलिटीज, बैंकिंग, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, धातु, तेल एवं गैस और पावर समूहों के सूचकांक भी लुढ़क गए। अन्य समूह 0.02 से 0.24 प्रतिशत तक की बढ़त में रहे।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी के शेयर सर्वाधिक 12.63 प्रतिशत लुढ़क गए। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2.03, भारतीय स्टेट बैंक के 0.80, एनटीपीसी के 0.65, पावर ग्रिड के 0.55, एचडीएफसी के 0.23, महिंद्रा एंड महिंद्रा के 0.21, आईसीआईसीआई बैंक के 0.15, भारती एयरटेल के 0.10, कोटक महिंद्रा बैंक के 0.08 और एचडीएफसी बैंक के 0.01 प्रतिशत टूटे।
 
एशियन पेंट्स ने सर्वाधिक 1.82 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। सनफार्मा और एक्सिस बैंक दोनों में 1.18, ओएनजीसी में 1.06, हीरो मोटोकॉर्प और डॉ. रेड्डीज लैब दोनों में 0.83, टाटा स्टील और ल्युपिन दोनों में 0.71, एलएंडटी में 0.64, सिप्ला में 0.63, बजाज ऑटो में 0.53, कोल इंडिया में 0.51, हिंदुस्तान यूनिलिवर में 0.47, टीसीएस और मारुति सुजुकी दोनों में 0.40, विप्रो और टाटा मोटर्स दोनों में 0.39, अदानी पोर्ट्स में 0.10 और इंफोसिस में 0.01 प्रतिशत की तेजी रही। (वार्ता)