लिवाली से सेंसेक्स 350 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी रही तेजी
मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बैंकिंग, ऊर्जा और एफएमसीजी समूहों की दिग्गज कंपनियों में लिवाली से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार करीब 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। सेंसेक्स 349.76 अंक चढ़ गया, वहीं निफ्टी भी 93.30 अंक की बढ़त लेकर बंद हुआ।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार की गिरावट से उबरता हुआ 349.76 अंक यानी 0.85 फीसदी चढ़कर 41565.90 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 93.30 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की बढ़त में 12201.20 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों सूचकांकों का 24 जनवरी के बाद उच्चतम स्तर है।
दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशक बिकवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 0.29 प्रतिशत की गिरावट में 15788.98 अंक पर और स्मॉलकैप 0.13 प्रतिशत लुढ़ककर 14731.05 अंक पर बंद हुआ। कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी आने से विदेशों में अधिकतर प्रमुख शेयर बाजार हरे निशान में रहे।
एशिया में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.69 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.74 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग तथा चीन का शंघाई कंपोजिट 0.87 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुए। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.25 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.63 प्रतिशत मजबूत हुआ।
एफएमसीजी समूह में करीब 2 प्रतिशत की तेजी रही। ऊर्जा, बैंकिंग, आईटी, टेक और ऑटो समूहों के सूचकांक भी बढ़त में रहे। सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयर 5 प्रतिशत चढ़े। भारतीय स्टेट बैंक में करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट रही।