• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 मार्च 2019 (17:16 IST)

लिवाली के दम पर सेंसेक्स उछला, बढ़त में रहा निफ्टी

लिवाली के दम पर सेंसेक्स उछला, बढ़त में रहा निफ्टी - Bombay Stock Exchange
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच दूरसंचार और ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों में हुई लिवाली के दम पर मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार सातवें दिन हरे निशान में रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 268.40 अंक की तेजी के साथ 38,363.47 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 70.20 अंक की बढ़त के साथ 11,532.40 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की शुरुआत आज मजबूती के साथ 38,218.59 अंक से हुई। कारोबार के दौरान 38,396.06 अंक के दिवस के उच्चतम और 38,078.23 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,3563.47 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी भी तेजी के साथ 11,500.30 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 11,543.85 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,451.25 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की अपेक्षा 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,532.40 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 35 कंपनियां हरे निशान में और 15 लाल निशान में रहीं।
 
दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा छोटी और मझोली कंपनियों में कम लिवाली रही। बीएसई का मिडकैप 0.52 प्रतिशत यानी 79.01 अंक की तेजी के साथ 15,200.06 अंक पर और स्मॉलकैप 0.37 प्रतिशत यानी 55.17 अंक की तेजी के साथ 14,873.36 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,876 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,411 में तेजी और 1,295 में गिरावट रही जबकि 170 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।