• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Adani group companies shares price increase after supreme court decision
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : बुधवार, 3 जनवरी 2024 (15:26 IST)

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अडाणी के शेयरों में उछाल, किस कंपनी ने दिया कितना रिटर्न?

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अडाणी के शेयरों में उछाल, किस कंपनी ने दिया कितना रिटर्न? - Adani group companies shares price increase after supreme court decision
  • अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 11.06 प्रतिशत बढ़ा
  • अडाणी टोटल गैस के शेयरों में 9.90 प्रतिशत का उछाल
  • अडाणी ग्रीन एनर्जी में 5.58 प्रतिशत की तेजी
Adani shares news : हिंडनबर्ग विवाद में उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद बुधवार को अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल आया। इस फैसले पर गौतम अडाणी ने भी खुशी जाहिर की थी।
 
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि अडाणी समूह के खिलाफ आरोपों की विशेष जांच दल (SIT) या केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से जांच का आदेश देने का कोई आधार नहीं है। न्यायालय ने कहा कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) अपनी जांच तीन माह में पूरी करे।
 
इस फैसले के बाद बीएसई पर अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 11.06 प्रतिशत चढ़ गया। एनडीटीवी में 4.04 प्रतिशत, अडाणी टोटल गैस में 9.90 प्रतिशत, अडाणी ग्रीन एनर्जी में 5.58 प्रतिशत और अडाणी एंटरप्राइजेज में 2.86 प्रतिशत का उछाल आया।
 
अडाणी विल्मर का शेयर 4.08 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 2 प्रतिशत, अडाणी पावर 4.99 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स 0.78 प्रतिशत और एसीसी 2.96 प्रतिशत के लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे।
 
समूह की दो कंपनियों - अडाणी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर सुबह के कारोबार में अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 319.47 अंक के नुकसान के साथ 71,544.60 अंक पर और निफ्टी 104.30 अंक टूटकर 21,561.50 अंक पर कारोबार कर रहा था।
ये भी पढ़ें
घातक हुआ कोरोना का JN.1 वैरिएंट, अब तक मिले 511 मरीज