• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. World Tour Finals, Sameer Verma, Badminton Tournament
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 दिसंबर 2018 (13:02 IST)

विश्व टूर फाइनल्स : समीर ने सुगियार्तो को हराकर नाकआउट की उम्मीद बरकरार रखी

विश्व टूर फाइनल्स : समीर ने सुगियार्तो को हराकर नाकआउट की उम्मीद बरकरार रखी - World Tour Finals, Sameer Verma, Badminton Tournament
ग्वांग्झू। भारत के समीर वर्मा ने दबदबे वाला प्रदर्शन करके गुरुवार को यहां इंडोनेशिया के टोमी सुगियार्तो को सीधे गेम में हराकर बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के नाकआउट में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा।
 
 
विश्व में 14वें नंबर के समीर ने अंतिम क्षणों में टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था। उन्होंने ग्रुप बी के 40 मिनट तक चले मैच में दसवें नंबर के सुगियार्तो को 21-16, 21-7 से हराया। 
 
यह 24 वर्षीय भारतीय अपने पहले मैच में विश्व के नंबर एक और विश्व चैंपियन केंटो मोमोता से हार गए थे। उन्हें शुक्रवार को अपने अगले मैच में थाईलैंड के केंटाफोन वांगचारोन से भिड़ना है। उन्होंने वांगचारोन ने स्विस ओपन में खिताबी जीत के दौरान हराया था लेकिन इस साल थाईलैंड ओपन में वह उनसे हार गए थे। 
 
समीर का इंडोनेशियाई खिलाड़ी के खिलाफ इससे पहले का रिकॉर्ड 1-1 से बराबर था लेकिन अपने सटीक खेल से वह शुरू से ही सहज दिखे। भारतीय खिलाड़ी शुरू में 1-3 और 5-6 से पीछे चल रहा था। समीर ने हालांकि इसके बाद जल्द ही वापसी की और ब्रेक तक वह 11-7 से आगे चल रहे थे। सुगियार्तो ने 16-17 से अंतर कुछ कम किया लेकिन समीर ने अगले चार अंक जीतकर पहला गेम अपनी झोली में डाला। 
 
दूसरे गेम में सुगियार्तो ने फिर से 5-3 से बढ़त बनाई लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने जल्द ही दबदबा बना दिया लगातार नौ अंक बनाकर 16-6 से बढ़त बनाई। इसके बाद उन्होंने फिर से लगातार पांच अंक बनाकर मैच जीता। 
 
ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधू महिला एकल के ग्रुप ए के अपने दूसरे मैच में चीनी ताइपै की विश्व में नंबर एक ताइ जु यिंग से भिड़ेगी। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाले दो खिलाड़ी सेमीफाइनल्स के लिए क्वालीफाई करेंगे। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
India vs Australia 2nd Test: पर्थ की घसियाली पिच पर ऑस्ट्रेलिया का दांव पलटने उतरेगा भारत