गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Womens Tennis Association, WTA, Rule Change
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 दिसंबर 2018 (15:55 IST)

डब्ल्यूटीए ने वापसी करने वाली खिलाड़ियों के लिए नियमों में किए बदलाव

डब्ल्यूटीए ने वापसी करने वाली खिलाड़ियों के लिए नियमों में किए बदलाव - Womens Tennis Association, WTA, Rule Change
पेरिस। महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) ने कई नियमों में बदलाव को स्वीकृति दी है जिससे गर्भावस्था या चोट के बाद वापसी कर रही महिलाओं के लिए वापसी करना आसान होगा। 
 
 
प्रतियोगिताओं में 52 हफ्ते या इससे अधिक लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रही खिलाड़ी तीन साल के समय के दौरान 12 प्रतियोगिताओं में अपनी पिछली रैंकिंग का इस्तेमाल कर पाएंगी। 
 
सेरेना विलियम्स 2018 फ्रेंच ओपन में विवाद का केंद्र थी जब बेटी के जन्म के कारण एक साल से अधिक समय तक प्रतियोगिताओं से बाहर करने के बाद वापसी करते हुए दुनिया की इस नंबर एक खिलाड़ी को वरीयता नहीं दी गई थी। 
 
एक महीने बाद विंबलडन में हालांकि उन्हें 25वीं वरीयता दी गई जबकि उस समय उनकी विश्व रैंकिंग 181वीं थी। डब्ल्यूटीए ने साथ ही घोषणा की कि महिलाओं को लेगिंग्स या कंप्रेशन शार्ट्स पहनने की स्वीकृति होगी और इसके लिए उन्हें ऊपर से स्कर्ट, पोशाक या शार्ट्स नहीं पहननी होगी।
ये भी पढ़ें
पोंटिंग ने कहा, पर्थ टेस्ट ने दर्शाया ऑस्ट्रेलिया से कमजोर है भारत की बल्लेबाजी