• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Where is Peng Shuai, International tennis star Serena Williams is the latest to ask
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 नवंबर 2021 (18:17 IST)

अब सेरेना ने पूछा, कहां है पेंग शुआई? पूर्व उप प्रधानमंत्री पर यौन शोषण के आरोप के बाद गायब हुई चीनी टेनिस खिलाड़ी

अब सेरेना ने पूछा, कहां है पेंग शुआई? पूर्व उप प्रधानमंत्री पर यौन शोषण के आरोप के बाद गायब हुई चीनी टेनिस खिलाड़ी - Where is Peng Shuai, International tennis star Serena Williams is the latest to ask
चीनी टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई की गुमशुदगी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जापानी टेनिस खिलाड़ी नोआमी ओसाका के बाद अब अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने भी 2 हफ्ते से गायब पेंग शुआई को लेकर हैशटैग #WhereisPengShuai के नाम से चिंता व्यक्त की है। 
 
सेरेना विलियम्स ने ट्विटर पर लिखा कि मैं पेंग शुआई से संबंधित खबर सुनकर काफी ज्यादा विचलित हूं। मैं आशा करती हूं कि शुआई सुरक्षित हो और जल्द से जल्द वापस आ जाए। इस घटना की जांच होनी चाहिए और हमें चुप नहीं होना चाहिए। मैं उनको और उनके परिवार को इस कठिन समय में अपना प्रेम भेजती हूं। 
कल जापानी टेनिस स्टार नाओमी ओसाका ने कहा था कि वह साथी खिलाड़ी पेंग शुआई के बारे में सुनकर स्तब्ध हैं जो चीन में एक पूर्व शीर्ष सरकारी अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद गायब हैं।
 
जापान की दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और चार बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन ओसाका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी और पूछा कि पेंग शुआई कहां हैं?
 
पेंग शुआई कहां हैं? हैशटैग के साथ ओसाका ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मुझे नहीं पता कि आपकी नजरें खबरों पर हैं या नहीं लेकिन हाल में मुझे एक साथी खिलाड़ी के बारे सूचित किया गया जो अपने यौन उत्पीड़न का खुलासा करने के कुछ देर बाद गायब हो गई। आवाज को दबाना किसी भी कीमत पर सही नहीं है। ’
 
ओसाका ने उम्मीद जताई कि पेंग और उनका परिवार ‘सुरक्षित और ठीक’ होगा।ओसाका ने लिखा, ‘‘मौजूदा स्थिति को लेकर मैं स्तब्ध हूं। मैं उसके लिए प्यार और आशा की किरण भेज रही हूं।’’
 
दुनिया के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी नोवाक जोकोविच सहित अन्य शीर्ष खिलाड़ी और महिला तथा पुरुष पेशेवर टेनिस टूर के आयोजक डब्ल्यूटीए और एटीपी से दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन के आरोपों की विस्तृत जांच की मांग कर रहे हैं।
 
क्या था मामला
 
पेंग ने इस महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट में लिखा था कि एक पूर्व उप प्रधानमंत्री ने लगातार इनकार करने के बावजूद उन्हें यौन संबंध बनाने के लिए बाध्य किया।
 
चीन के प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वेइबो में पेंग के पुष्ट अकाउंट से इस पोस्ट को हटा दिया गया  और चीन की पूरी तरह से सरकार द्वारा नियंत्रित मीडिया ने इस मुद्दे पर सभी तरह की खबरों को दबा दिया गया।
35 साल की पेंग ने लिखा था कि पूर्व उप प्रधानमंत्री और सत्ताधारी कम्यूनिस्ट पार्टी के सदस्य झेंग गाओली ने तीन साल पहले टेनिस के दौर के बाद लगातार इनकार करने के बावजूद उन्हें यौन संबंध बनाने के लिए बाध्य किया था। इस घटना के दौरान झेंग की पत्नी दरवाजे पर पहरा दे रही थी।पेंग ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा था कि सात साल पहले भी उन दोनों के बीच यौन संबंध बने थे।
ये भी पढ़ें
दूसरा टी-20: भारत ने टॉस जीता और न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी चुनी