विश्वनाथन आनंद को क्रैमनिक से मिली करारी हार
विज्क आन जी (नीदरलैंड्स)। भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद की टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 6ठे खिताब की उम्मीद को 7वें दौर में रूस के व्लादिमीर क्रैमनिक के हाथों मिली हार से करारा झटका लगा।
अभी तक आनंद अच्छा खेल रहे थे लेकिन क्रैमनिक के खिलाफ मुश्किल और पेचीदा परिस्थिति में पहुंच गए। भारतीय खिलाड़ी द्वारा अपनाई गई इटैलियन ओपनिंग काफी पेचीदा बन गई जिसमें उन्होंने अपने बादशाह को बोर्ड के बीच में पहुंचा दिया और वे खतरे में पड़ गए। क्रैमनिक ने चतुराईभरी चाल चली और 36 चालों में जीत दर्ज की। आनंद इस हार से बीती रात के संयुक्त दूसरे स्थान से संयुक्त 6ठे स्थान पर खिसक गए।
अजरबेजान के शखरियार मामेदयारोव ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत से बढ़त पूरे 1 अंक की कर ली। उन्होंने चीन के वेई यि को पराजित किया। शीर्ष वरीय मैग्नस कार्लसन ने लंबी बाजी के बाद चीन की यिफान होऊ के खिलाफ पूरे अंक जुटाए, जो सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग की महिला खिलाड़ी हैं।
6 दौर और खेले जाने हैं और मामेदयारोव 7 में से 5.5 अंक से शीर्ष पर हैं। उनके बाद हॉलैंड के अनीश गिरी, अमेरिका के वेस्ले सो, कार्लसन और क्रैमनिक सभी के 4.5 अंक हैं। मास्टर्स में अन्य भारतीयों में बी अधिबान ने रूस के मैक्सिम माटलाकोव से ड्रॉ खेला, उनके 1.5 अंक हैं। अधिबान को 4 हार मिली हैं और अभी तक उन्होंने 3 में ड्रॉ खेला है।
चैलेंजर्स वर्ग में ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने हॉलैंड के लुकास वैन फोरीस्ट से अंक बांटे। इस भारतीय के पूरे 5 अंक हो गए हैं और वे यूक्रेन के एंटन कोरोबोव से पूरे 1 अंक से पिछड़ रहे हैं। डी. हरिका को जर्मनी के माथियास ब्लूबॉम से हार का मुंह देखना पड़ा। (भाषा)