कोरोना वायरस के खौफ के बावजूद समय पर होगी वियतनाम एफवन ग्रां प्री रेस
हनोई। घातक कोरोना वायरस के खौफ के बावजूद वियतनाम में होने वाली पहली फार्मूला वन ग्रां प्री अप्रैल में अपने तय कार्यक्रम के अनुसार होगी। इससे पहले कोरोना वायरस के कारण चीन ग्रां प्री को स्थगित कर दिया गया था।
वियतनाम ग्रां प्री के सीईओ ली नगोक ची ने कहा कि यह रेस पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 5 अप्रैल को ही आयोजित की जाएगी।
वियतनाम के अधिकारियों ने कहा कि देश की पहली फार्मूला वन रेस तय कार्यक्रम के अनुसार होगी। हनोई पर्यटन विभाग के उप निदेशक ट्रान ट्रंग हियु ने कहा, एफवन रेस स्थगित नहीं की जाएगी। यह पूर्व निर्धारित समय पर आयोजित की जाएगी।
कोरोना वायरस के कारण चीन में 1800 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इससे एशिया का खेल कैलेंडर भी प्रभावित हुआ है तथा कई शीर्ष प्रतियोगिताओं को स्थगित कर दिया गया जिनमें शंघाई ग्रां प्री और हांगकांग सेवन्स रग्बी भी शामिल हैं।