मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Tata Open, Maharashtra Tennis Tournament, Rohan Bopanna
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 जनवरी 2019 (16:16 IST)

बोपन्ना-दिविज और बालाजी-अर्जुन क्वार्टर फाइनल में, रामकुमार भी जीते

बोपन्ना-दिविज और बालाजी-अर्जुन क्वार्टर फाइनल में, रामकुमार भी जीते - Tata Open, Maharashtra Tennis Tournament, Rohan Bopanna
पुणे। शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत के रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने मंगलवार को आसान जीत और एन श्रीराम बालाजी और अर्जुन काढ़े की वाइल्ड कार्ड जोड़ी ने उलटफेर भरी जीत के साथ टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट के युगल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। एकल वर्ग में रामकुमार रामनाथन ने दूसरे दौर में  जगह बना ली, जबकि क्वालीफाइंग से मुख्य ड्रॉ में पहुंचे साकेत मिनेनी पैर की चोट के कारण टूर्नामेंट से हट गए। 
 
बोपन्ना और दिविज ने मोल्दोवा के राडु अलबोट और ट्यूनीशिया के मालेक जजीरी को एकतरफा अंदाज में 6-1, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। एन श्रीराम बालाजी और अर्जुन काढ़े की वाइल्ड कार्ड जोड़ी ने पहले राउंड में बड़ा उलटफेर करते हुए दूसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रिया के फिलिप ओसवाल्ड और जर्मनी के टिम पुएज की जोड़ी को कड़े संघर्ष में लुढ़का दिया।
 
बालाजी और अर्जुन ने दूसरी सीड जोड़ी से यह मुकाबला 7-6, 4-6, 10-8 से जीता। भारतीय जोड़ी ने पहले सेट का टाई ब्रेक 7-1 से जीतने के बाद दूसरा सेट गंवा दिया, लेकिन सुपर टाईब्रेक में भारतीय जोड़ी ने महत्वपूर्ण अंकों पर संयम दिखाते हुए जीत हासिल कर ली। बालाजी और अर्जुन का क्वार्टर फाइनल में ब्रिटिश जोड़ी ल्यूक बेम्ब्रिज और जॉनी ओ मारा से मुकाबला होगा जिन्होंने पूरव राजा और रामकुमार रामनाथन की भारतीय वाइल्ड कार्ड जोड़ी को पहले दौर 7-6, 6-3 से पराजित किया।
 
रामनाथन ने युगल की निराशा को पीछे छोड़ते हुए स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स को 4-6, 6-4, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जहां उनका मुकाबला चौथी वरीयता प्राप्त ट्यूनीशिया के मालेक जज़ीरी से आज होगा। भारत के एक अन्य खिलाड़ी जीवन नेदुनजेझियन और उनके अमेरिकी जोड़ीदार निकोलस मुनरो को स्पेन के गेरार्ड ग्रेनोलर्स और मार्सेल ग्रेनोलर्स की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 7-6, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
इससे पहले कल भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन को पहले दौर में  हार का सामना करना पड़ा था। प्रजनेश को मुख्य ड्रॉ में वाइल्ड कार्ड मिला था। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 2011 से झेल रहे हैं दर्द...