• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Tata Motors, Wrestling Federation, Sponsor
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 अगस्त 2018 (00:47 IST)

टाटा मोटर्स बना भारतीय कुश्ती महासंघ का स्पांसर, 50 पहलवानों के साथ तीन साल का करार

टाटा मोटर्स बना भारतीय कुश्ती महासंघ का स्पांसर, 50 पहलवानों के साथ तीन साल का करार - Tata Motors, Wrestling Federation, Sponsor
मुंबई। भारतीय कुश्ती महासंघ और टाटा मोटर्स ने भारतीय कुश्ती को आगे ले जाने तथा शीर्ष 50 पहलवानों को समर्थन देने के लिए बुधवार को तीन साल का करार किया है। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और टाटा मोटर्स वाणिज्यिक वाहन के अध्यक्ष गिरीश वाघ ने इस करार की घोषणा की।


इस करार को कराने में भारत की अग्रणी स्पोर्ट्स बिजनेस कंपनी स्पोर्टी सोल्यूशंस के मुख्य कार्यकारी आशीष चड्डा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। तीन साल के इस करार के तहत टाटा मोटर्स कुश्ती महासंघ का मुख्य प्रायोजक बन गया है।

इस करार की शुरूआत इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबंग में 18 अगस्त से होने वाले 18वें एशियाई खेलों से हो जाएगी और यह 2021 तक जारी रहेगी। इसमें विश्व चैंपियनशिप, विश्वकप, 2020 का टोक्यो ओलंपिक और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय कुश्ती टूर्नामेंट शामिल रहेंगे।

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक ने इस करार को भारतीय कुश्ती के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, 'कुश्ती फेडरेशन और टाटा मोटर्स ने इस खेल को आगे बढ़ाने के लिए हाथ मिलाया है और यदि पहलवान लगातार अच्छा प्रदर्शन करेंगे तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतेंगे तो ज्यादा से ज्यादा प्रायोजक स्वत: ही कुश्ती के पीछे आएंगे।'

इस करार के मौके पर सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, साक्षी मलिक, गीता फोगाट, बजरंग पूनिया, संदीप तोमर, पूजा ढांढा और सत्यव्रत कादियान ने भारतीय कुश्ती की आधिकारिक टीम टाटा योद्धा जर्सी को लांच किया। टाटा योद्धा जर्सी भारतीय कुश्ती महासंघ के टूर्नामेंटों राष्ट्रीय चैंपियनशिप, इंडियन ओपन, जूनियर नेशनल, विश्व चैंपियनशिप, राष्ट्रमंडल खेल, विश्वकप, ग्रां प्री, एशियाई खेल और एशियाई चैंपियनशिप में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी।

इसके अतिरिक्त टाटा मोटर्स को एशियाई, राष्ट्रमंडल और ओलंपिक खेलों के लिए खिलाड़ियों को समर्थन देने का लाइसेंसिंग अधिकार मिल गया है और यह टीम के लौटने पर उन्हें सम्मानित भी करेगा। फेडरेशन और टाटा मोटर्स के बीच इस करार को कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आशीष ने कहा 'यह केवल एक व्यावसायिक करार नहीं है बल्कि यह भारत के सबसे प्राचीन खेल और खेलों को बढ़ावा देने में अग्रणी कंपनी के बीच एक सहयोग है। इंडियन योद्धा और टाटा योद्धा के बीच इस सहयोग से भारतीय कुश्ती के एक नए युग की शुरूआत होगी।'

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण ने कहा, 'हमें खुशी है कि हमें टाटा मोटर्स के रूप में एक भरोसेमंद पार्टनर मिल गया है। कुश्ती ताकत का खेल है और इसके मूल्य टाटा योद्धा वाहन के पूरक हैं। यह एक आदर्श सहयोग है जिससे हम कुश्ती को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।'

गिरीश वाघ ने इस अवसर पर कहा, 'हमारे लिए यह एक महत्वपूर्ण करार है। हमारा हमेशा से खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने का सिद्धांत रहा है और हम इस करार से भारत के प्राचीन खेल कुश्ती को काफी आगे ले जाएंगे। हम भारतीय पहलवानों को आगामी एशियाई खेलों के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हैं।'
ये भी पढ़ें
टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन तक पहुंचने वाले तीसरे युवा बल्लेबाज बने रूट