इंदौर। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा वेटरंस टेबल टेनिस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन द्वारा आयोजित 26वीं राष्ट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पुरुष 60 आयु वर्ग का खिताब महाराष्ट्र ने मध्यप्रदेश को पराजित कर जीत लिया।
अभय प्रशाल में खेली जा रही स्पर्धा में 60 पुरुष आयु वर्ग टीम चैंपियनशिप के फाइनल में महाराष्ट्र ने मप्र को 3-0 से परास्त कर दिया। महाराष्ट्र के दिनकर ने प्रमोद सोनी को 11-8, 11-8, 11-7, पीजी केलकर ने विपिन पंडित को 11-8, 7-11, 11-8, 11-9 व जयंत कुलकर्णी ने अशोक इंगले को 11-5, 11-8, 6-11, 11-8 से पराजित किया। तमिलनाडु व दिल्ली तीसरे स्थान पर रहे।
पुरुष 50 आयु वर्ग टीम स्पर्धा के अंतिम मुकाबलों में दिल्ली ने महाराष्ट्र को 3-1 के अंतर से पराजित कर खिताब जीत लिया। तीसरा स्थान आरबीआई व महाराष्ट्र सी ने प्राप्त किया। पुरुष 40 वर्ष आयु वर्ग में टीम स्पर्धा का खिताब आईएएडी ने महाराष्ट्र ए को 3-1 से हराकर जीत लिया। उप्र व गुजरात तृतीय स्थान पर रहे।
महिला 65 आयु वर्ग के एकल मुकाबले का खिताब गुजरात की कोकिलाबेन पटेल ने सिक्किम की राधिका प्रधान को 11-8, 11-7, 11-6 से परास्त कर जीत लिया। गुजरात की ज्योत्स्ना बेन जोशी व अधिलक्ष्मी कृष्णन
तेलंगाना तृतीय स्थान पर रहीं।
पुरुष 75 आयु वर्ग एकल स्पर्धा का खिताब एचके ओबेरॉय (छत्तीसगढ़) ने बीआर साईंनाथ अय्यर (कर्नाटक) को 11-8, 7-11, 11-6, 11-7 से परास्त कर जीत लिया। कमलेश गंगोपाध्याय (प. बंगाल) व आनंद कुमार (आंध्रप्रदेश) तृतीय स्थान पर रहे।
पुरुष एकल 80 आयु वर्ग के अंतिम मुकाबले में केवी कृष्णमुर्थी (कर्नाटक) ने के. सत्यनारायण (कर्नाटक) को 11-6, 11-8, 4-11, 11-5 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। कृष्णमुर्थी (कर्नाटक) व वी. नटराजन (तमिलनाडु) तीसरे स्थान पर रहे।
पुरुष एकल 60 आयु वर्ग मुकाबलों में प्रमोद सोनी मप्र ने आरएस श्रीशीला महाराष्ट्र को 3-0, विपिन पंडित मप्र ने के. अशोक महाराष्ट्र को 3-1 से, मनोज शर्मा मप्र ने अजय पटेल गुजरात को 3-0 से, आलोक जैन मप्र ने सुभ्रता दत्ता प. बंगाल को 3-0 से, श्रीराम जाईल मप्र ने जितेन्द्र मवानी महाराष्ट्र को 3-1 से, डॉ. दिनेश
चौरसिया मप्र ने कृष्णकांत ओशिशा को 3-1 से पराजित कर मुख्य दौर में प्रवेश किया।
पुरुष एकल 40 आयु वर्ग में संतोष खिरवड़कर मप्र, रूपेश सिंह मप्र, राहुल चोपड़ा दिल्ली, शिवकुमार कर्नाटक, विवेक महाजन राजस्थान, रोहित चतुर्वेदी महाराष्ट्र, मनमीत सिंह पंजाब, अरिंदम करार प. बंगाल, दीपेश अभ्यंकर महाराष्ट्र, मलय कुमार ठक्कर गुजरात, शांतनु मजूमदार प. बंगाल, पंकज रहाणे महाराष्ट्र, अभय मेहता महाराष्ट्र, अमित मोदी महाराष्ट्र अपने-अपने मुकाबले जीतकर मुख्य दौर में पहुच गए।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के पूर्व जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल के जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं मौन रखा गया।
स्पर्धा के टीम मुकाबलों का पुरस्कार वितरण समारोह डेली कॉलेज के प्राचार्य नीरज बिडोतिया के मुख्यातिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडियन वेटरंस टेबल टेनिस कमेटी के अध्यक्ष राजीव बोड़स ने की।
इस अवसर पर टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के बीके बावा, यशवंत क्लब के सचिव संतोष मिश्रा, मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी, महासचिव जयेश आचार्य विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान स्मिता बोड़स, जिला खेल अधिकारी जोसेफ बक्सला, अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, रिंकू आचार्य, शरद गोयल, नीलेश वेद, अमित कोटिया, नरेन्द्र शर्मा, गुरदीप सिंह, धरम बंजारा भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद गंगराड़े ने किया तथा आभार गौरव पटेल ने माना।