फाइनल में किसी से भी भिड़ने को तैयार हैं : मनदीप
इपोह। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 28वें सुल्तान अजलान शाह कप के फाइनल में स्थान पक्का कर लिया है और फारवर्ड मनदीप सिंह ने भरोसा जताया है कि टीम मजबूत कोरिया या किसी भी अन्य विपक्षी से खिताबी मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है।
भारत ने प्रतिष्ठित अजलान कप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है जबकि उसका पूल चरण में अभी एक मैच शेष है। टीम शुक्रवार को आखिरी पुल मुकाबले में विश्व की 21वें नंबर की टीम पोलैंड से भिड़ेगी जिसके लिए टीम ने गुरुवार को काफी अभ्यास भी किया।
टूर्नामेंट में जबरदस्त फार्म में खेल रहे 24 साल के फारवर्ड मनदीप ने उम्मीद जताई कि भारत अपने शेष दोनों मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी। भारत की निगाहें 2010 के बाद पहली बार सुल्तान अजलान खिताब जीतने पर लगी हैं।
मनदीप ने कहा, हम जानते हैं कि फाइनल के लिए हमने क्वालीफाई कर लिया है लेकिन हम आखिरी पूल मैच में भी पूरे जोश के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। हमारी कोशिश अपने आखिरी दोनों मैचों को जीतने की है।
फाइनल में कोरिया से संभावित मैच को लेकर युवा फारवर्ड ने कहा, हम जानते हैं कि कोरिया मजबूत टीम है लेकिन हम भी अपनी गलतियों को न्यूनतम करने की कोशिश कर रहे हैं। वर्ष 2019 में यह हमारा पहला फाइनल है और हम किसी भी टीम का फाइनल में सामना करने को तैयार हैं। दोनों टीमों ने पूल मैच में 1-1 से ड्रॉ खेला था।
उन्होंने पोलैंड के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का भरोसा जताते हुए कहा, हमारा अब तक टूर्नामेंट अच्छा रहा है और चार मैचों में हमारे 10 अंक है। हम बोर्ड पर 12 अंकों के लिए भी पूरी कोशिश करेंगे और बतौर फारवर्ड हम विपक्षी के खेमे में घुसने और गेंद को देर तक अपने कब्जे में रखने का प्रयास करेंगे।
मनदीप ने चार मैचों में अब तक पांच गोल किए हैं जिसमें कनाडा के खिलाफ उनकी हैट्रिक भी शामिल है। युवा खिलाड़ी ने निजी प्रदर्शन को लेकर कहा, जब आप अच्छी फार्म में हों तो स्ट्राइकर का काम आसान हो जाता है। मेरे गोल का श्रेय टीम साथियों को जाता है जिन्होंने मेरे लिए मौके बनाएं। हम पोजिशनिंग पर भी ध्यान दे रहे हैं। हमारे पास जब भी मौका आए हम उसे भुनाने की कोशिश कर रहे हैं।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मौजूदा टूर्नामेंट में आठ विभिन्न गोल स्कोरर रहे हैं। टीम आखिरी पूल मैच शुक्रवार को पोलैंड के खिलाफ खेलेगी जबकि भारत और कोरिया के बीच फाइनल मैच शनिवार को होगा।