• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sindhu and Srikant ends at fourth place in World tour finals
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 जनवरी 2021 (17:55 IST)

वर्ल्ड टूर फाइनल्स: सिंधू और श्रीकांत अपने ग्रुप में रहे अंतिम स्थान पर

वर्ल्ड टूर फाइनल्स: सिंधू और श्रीकांत अपने ग्रुप में रहे अंतिम स्थान पर - Sindhu and Srikant ends at fourth place in World tour finals
बैंकाक:विश्व चैंपियन भारत की पीवी सिंधू ने वर्ल्ड टूर फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में शुक्रवार को अपने ग्रुप बी में सांत्वना भरी जीत दर्ज की जबकि किदाम्बी श्रीकांत को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा।
 
अपने पहले दो मैच हारने के बाद सिंधू ने अंतिम ग्रुप मैच में थाईलैंड की पोर्नपावी चोकूवांग को 42 मिनट में 21-18, 21-15 से हराया। लेकिन सिंधू इस जीत के बावजूद ग्रुप में चौथे और अंतिम स्थान पर रहीं। थाई खिलाड़ी ने इस हार के बावजूद ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली।
 
विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ताइपे की ताई जू यिंग ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंच गयीं। ग्रुप ए से कोरिया की सी यंग एन और स्पेन की कैरोलिना मारिन ने सेमीफाइनल में जगह बनायी।
 
श्रीकांत को ग्रुप बी में हांगकांग के एनजी का लांग एंगस ने एक घंटे पांच मिनट तक चले कड़े संघर्ष में 12-21, 21-18, 21-19 से हराया। श्रीकांत को अपने ग्रुप में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। श्रीकांत ग्रुप में चौथे स्थान पर रहे।ग्रुप बी से ताइपे के जू वेई वांग और डेनमार्क के एंडर्स एंटनसन तथा ग्रुप ए से डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन और ताइपे के तिएन चेन चोउ सेमीफाइनल में पहुंच गए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारतीय महिला हॉकी टीम को अर्जेंटीना के हाथों मिली 0-2 से हार