शनिवार, 21 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Shooter Anish Bhanwala, Commonwealth Games 2018
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018 (18:28 IST)

CWG 2018 : स्वर्ण पदक जीतने के बाद अनीश को सता रही है गणित की चिंता

CWG 2018 : स्वर्ण पदक जीतने के बाद अनीश को सता रही है गणित की चिंता - Shooter Anish Bhanwala, Commonwealth Games 2018
गोल्ड कोस्ट। जब वह शूटिंग रेंज के अंदर होता है तो उसका आत्मविश्वास किसी मंझे हुए खिलाड़ी जैसा रहता है लेकिन जैसे ही अनीश भानवाला रेंज से बाहर निकलता है तो एक 15 साल के किशोर की तरह उसे भी गणित के पेपर की चिंता सताने लग जाती है।


राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के सबसे कम उम्र के स्वर्ण पदक विजेता की अभी यही स्थिति है। हरियाणा के इस युवा ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने इस दौरान खेलों का नया रिकॉर्ड भी बनाया। अब उनके पास रिकॉर्ड स्वर्ण पदक है लेकिन अब वे एक और परीक्षा को लेकर चिंतित हैं।

अनीश ने कहा कि मुझे भारत पहुंचने के तुरंत बाद 10वीं की परीक्षा देनी है। उसमें हिन्दी, सामाजिक विज्ञान और गणित के पेपर होने हैं। मैं गणित को लेकर थोड़ा चिंतित हूं। मैंने उसकी खास तैयारी नहीं की है। उन्होंने कहा कि मुझे अब लगातार 3 दिन तक उस पर ध्यान देना होगा।

सीबीएसई ने अनीश के लिए अलग से परीक्षा की व्यवस्था की है। अनीश मैक्सिको आईएसएसएफ विश्व कप और सिडनी में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप का हिस्सा थे और इसके बाद उन्हें राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेना पड़ा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
CWG 2018 : पुरुष हॉकी टीम भी स्वर्ण की दौड़ से बाहर