घुटने की चोट से सानिया मिर्जा परेशान
मुंबई। शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा कि वह घुटने की चोट से जूझ रही हैं और जल्द ही फैसला करेंगी कि इसके लिए सर्जरी की जरूरत है या नहीं।
सानिया ने बीती रात ‘इंडियन स्पोर्ट्स आनर्स’ पुरस्कारों के मौके पर कहा, 'यह मुश्किल वर्ष रहा, जिसमें मेरे जोड़ीदार चोटिल होते रहे लेकिन अभी मैं भी घुटने की चोट की समस्या से जूझ रही हूं। मैं करीब एक महीने से टेनिस से दूर हूं। मेरे पास आराम के लिए दो हफ्ते हैं, मैं कोशिश कर रही हूं और मुझे देखना होगा कि मुझे सर्जरी की जरूरत है या नहीं। मुझे थोड़ी समस्या है।'
उन्होंने कहा कि लेकिन सबसे अच्छी बात है कि मैं फिर भी शीर्ष 10 के करीब रही इसलिए मैं इस वर्ष के प्रदर्शन से खुश हूं। देश की शीर्ष महिला युगल खिलाड़ी सानिया ने साल की शुरुआत नंबर एक रैंकिंग के साथ की और वह अंत में नौंवे स्थान पर हैं।
वहीं भारत के गैर खिलाड़ी डेविस कप कप्तान महेश भूपति ने कहा कि युवा रामकुमार रामनाथन अच्छे प्रदर्शन से शीर्ष 100 में जगह बनाने की काबिलियत रखते हैं। उन्होंने कहा, 'युकी भांबरी चोटिल हैं, लेकिन वह वापसी करेंगे। राम (रामकुमार रामनाथन) का सत्र शानदार रहा, अगले दो साल उसके लिये अहम होंगे।'
भूपति ने पत्रकारों से कहा, 'वह काफी युवा है, इसलिए हम उसे थोड़ा समय देंगे। उसे अच्छा कोच मिल गया है और वह एमिलियो सांचेज के साथ सहज है इसलिए वह सही दिशा में आगे बढ़ रहा है इसलिए बस वह कुछ ही दिनों में अच्छे प्रदर्शन के बूते शीर्ष 100 में जगह बना सकता है।' (भाषा)