• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saina Nehwal
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 मई 2018 (19:32 IST)

उबेर कप : भारतीय महिला शटलरों ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया, क्वार्टर फाइनल की उम्मीदें जिंदा

उबेर कप : भारतीय महिला शटलरों ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया, क्वार्टर फाइनल की उम्मीदें जिंदा - Saina Nehwal
बैंकॉक। भारतीय महिला शटलरों ने पिछले खराब प्रदर्शन से उबरते हुए सोमवार को यहां उबेर कप महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से पराजित करते हुए क्वार्टर फाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा।
 
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभियान की शुरुआत स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल ने की और पहले महिला एकल मैच में विपक्षी सुआन यू वेंडी चेन को 35 मिनट में 21-14, 21-19 से हराकर भारत को 1-0 की अहम बढ़त दिलाई। महिला युगल के दूसरे मैच में हालांकि जे. मेघना और पूर्विशा राम की जोड़ी को हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया की ग्रोन्या सोमरविले और रेनुगा वीरन के हाथों वे 13-21, 16-21 से 29 मिनट में अपना मुकाबला गंवा बैठीं जिससे दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर आ गईं।
 
महिला एकल के दूसरे मैच में वैष्णवी रेड्डी जक्का ने जेनिफर टैम को 31 मिनटों में 21-17, 21-13 से हराकर फिर भारत को 2-1 से आगे कर दिया। इसके बाद मुकाबले के चौथे मैच में भारतीय युगल जोड़ी सन्योगिता घोरपड़े और प्राजक्ता सावंत ने भी जीत दर्ज की और भारत की 3-1 से जीत भी सुनिश्चित हो गई।
 
घोरपड़े-सावंत की जोड़ी ने लुईसा मा और एन. लुईसे स्ली को 31 मिनट में 21-19, 21-11 से हराया और 5वें तथा आखिरी मैच में अनुरा प्रभुदेसाई ने जेस्ली फंग को 21-6, 21-7 से एकतरफा मैच में 18 मिनट में हरा दिया। इसी के साथ भारत की 4-1 से जीत भी सुनिश्चित हो गई।
 
इससे पहले उबेर कप में भारतीय महिला टीम को अपने ग्रुप ए में कनाडा के हाथों 1-4 के अंतर से हार झेलनी पड़ी थी। ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद भारत अब ग्रुप ए में 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ 2 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है। कनाडा तीसरे और ऑस्ट्रेलिया चौथे नंबर पर है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
फुटवर्क और मांसपेशियों की मजबूती पर काम किया अंकिता रैना ने