शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Roger Federer, ATP Title, Halep Miami, Open Tennis Tournament
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 मार्च 2019 (20:48 IST)

फेडरर चौथे एटीपी खिताब के क्वार्टर में, हालेप मियामी सेमीफाइनल में

फेडरर चौथे एटीपी खिताब के क्वार्टर में, हालेप मियामी सेमीफाइनल में - Roger Federer, ATP Title, Halep Miami, Open Tennis Tournament
मियामी। स्विस मास्टर रोजर फेडरर ने अपने चौथे एटीपी खिताब की तरफ एक कदम और करीब बढ़ाते हुए मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है जबकि महिला खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने अंतिम चार में जगह बना ली हैं। 
 
 
फेडरर ने पुरुष एकल के चौथे दौर के मुकाबले में रूस के दानिल मेदवेदेव को सिर्फ 61 मिनट में 6-4, 6-2 से आसानी से हराया। भारी बारिश के कारण मैच को मंगलवार टालना पड़ा था लेकिन एक दिन देरी से हुए मैच में 20 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन ने जल्दी से अपनी जीत सुनिश्चित की और अब अंतिम आठ में वह दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से मुकाबले में उतरेंगे। 
 
23 साल के मेदवेदेव अच्छी फार्म में हैं और गत माह सोफिया में उन्होंने अपना चौथा एटीपी खिताब जीता था जबकि मियामी में वह पहले मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने से एक कदम दूर थे। लेकिन सेंटर कोर्ट पर दर्शकों की भीड़ के सामने वह फेडरर के अनुभव का जवाब नहीं दे सके जो अपने 101वें करियर खिताब से अब चंद कदम दूर हैं। 
 
फेडरर ने कहा, मेरे लिए दूसरा सेट काफी आसान रहा और मैंने सहजता से अपने शॉट्स खेले। मैं खुश हूं कि क्वार्टर फाइनल में मैं केविन से खेलूंगा जो अपनी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। वह बेहतरीन सर्विस करते हैं। दूसरी ओर महिलाओं में रोमानियाई खिलाड़ी हालेप ने नंबर वन रैंकिंग की तरफ कदम बढ़ाते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली।
 
उन्होंने चीन की वांग कियांग को 6-4, 7-5 से हराया। हालेप के लिए अब हार्ड रॉक स्टेडियम में अगले मैच में जापान की नाओमी ओसाका को हराना होगा और वह विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच जाएंगी जबकि इस वर्ष ओसाका ने करियर में दूसरा मेजर खिताब ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में जीता है।
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से बढ़त हासिल की