शूटर राही की निगाहें एशियाड में पोडियम स्थान हासिल करने पर
मुंबई। लंबे समय बाद वापसी करने वाली दो बार की राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन पिस्टल निशानेबाज राही सरनोबत इस महीने होने वाले एशियाई खेलों में पोडियम स्थान हासिल करने का लक्ष्य बनाए हैं।
राही ने कहा कि एशियाई खेल 15 दिन बाद शुरू हो जायेंगे और इसके बाद कोरिया में विश्व चैम्पियनशिप है। एशियाई खेल भले ही मेरे लिए चुनौतीपूर्ण हों लेकिन मेरी तैयारी काफी अच्छी है।
राही से जब पूछा गया कि वह 18 अगस्त से होने वाले खेलों में पोडियम स्थान पर निगाह लगाए हैं तो उन्होंने कहा, जीत, निश्चित रूप से। इसमें कोई शक नहीं।
राही ने 2010 दिल्ली और 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इस दौरान वह फार्म में थी लेकिन बांह की चोट के कारण उन्हें करीब एक साल का लंबा ब्रेक लेना पड़ा और इससे उनकी फार्म में गिरावट आ गई।
उन्होंने कहा कि खेलों में प्रतिस्पर्धा कठिन होती है लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय महिलाएं इसके लिए तैयार हैं क्योंकि पिछले एशियाई खेलों (इंचियोन 2014) में मैं फाइनल में पहुंची थी और हमने 25 मीटर टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। पूरी भारतीय टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है और मैं भी इसके लिये तैयार हूं।
अपनी चोट के बारे में उन्होंने कहा कि ये खेल मेरे लिये अहम हैं। 2016 में चोट के कारण मैं पूरे साल निशानेबाजी नहीं कर सकी थी। फिर मैंने दिसंबर 2016 और जनवरी 2017 में प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेना शुरू किया। अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 2017 मेरे लिए मिश्रित नतीजों वाला रहा और मैं शीर्ष सतर का प्रदर्शन नहीं कर सकी। (भाषा)