• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rafael Nadal Kei Nishikori Monte Carlo Masters title
Written By
Last Modified: मोंटे कार्लो , रविवार, 22 अप्रैल 2018 (22:13 IST)

नडाल ने निशिकोरी को हराकर जीता 11वां मोंटे कार्लो खिताब

नडाल ने निशिकोरी को हराकर जीता 11वां मोंटे कार्लो खिताब - Rafael Nadal Kei Nishikori Monte Carlo Masters title
मोंटे कार्लो। राफेल नडाल ने फाइनल में केई निशिकोरी को शिकस्त देकर 11वां मोंटे कार्लो मास्टर्स खिताब अपनी झोली में डालने के साथ नंबर एक विश्व रैंकिंग भी बरकरार रखी। इस 31 वर्षीय स्पेनिश धुरंधर ने निशिकोरी को 6-3, 6-2 से सीधे सेटों में शिकस्त दी जिससे वे ओपन युग में एक ही टूर्नामेंट 11 बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। यह उनका 76वां एटीपी टूर खिताब भी है।

नडाल का यह 31वां मास्टर्स खिताब भी है जिससे वे इस रिकॉर्ड में नोवाक जोकोविच के बराबर हैं। सोलह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नडाल कूल्हे की चोट के कारण जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वार्टर फाइनल में मारिन सिलिच के खिलाफ रिटायर हो गए थे और उसके बाद यह उनका पहला एटीपी टूर्नामेंट है। 

उन्होंने कहा कि मैं अभी इस क्षण का लुत्फ उठाऊंगा और फिर कल हम अगले टूर्नामेंट के बारे में सोचना शुरू करेंगे, लेकिन अभी मैं मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट जीतने का आनंद उठाऊंगा जो हर दिन नहीं होता।  नडाल को विश्व रैंकिंग में रोजर फेडरर से आगे शीर्ष पर बने रहने के लिए इस टूर्नामेंट को जीतने की जरूरत थी। अब इस स्टार की निगाहें अगले हफ्ते 11वें बार्सिलोना ओपन खिताब पर लगी हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महिला क्रिकेटर मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार