गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. pv sindhu world 7th highest paid female athlete
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 अगस्त 2018 (13:11 IST)

पीवी सिंधु बनी दुनिया की 7वीं सबसे ज्यादा कमाने वाली महिला खिलाड़ी

पीवी सिंधु बनी दुनिया की 7वीं सबसे ज्यादा कमाने वाली महिला खिलाड़ी - pv sindhu world 7th highest paid female athlete
भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु कमाई करने के मामले में दुनिया की टॉप 10 महिला खिलाड़ियों में शामिल हो गई हैं। फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीटों की लिस्ट में सिंधु 7वें नंबर पर हैं। उनकी सालाना कमाई 59 करोड़ रुपए है।
 
 
पूर्व नंबर वन टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स करीब 1.26 अरब रुपए की कमाई के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं। सिंधु अकेली भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्हें इस लिस्ट में जगह दी गई है। इस लिस्‍ट में टॉप टेन महिलाओं में से 8 टेनिस खिलाड़ी हैं।
 
पीवी सिंधु 10 से ज्यादा कंपनियों के प्रोडक्ट्स का विज्ञापन करती हैं। इन विज्ञापनों से उनकी कमाई 56 करोड़ रुपए है। ब्रांड एंडोर्समेंट से उनकी सालाना कमाई 80 लाख डॉलर है जबकि टूर्नामेंट में मिलने वाली प्राइज मनी करीब 5 लाख डॉलर (करीब 3.5 करोड़ रुपए) है। सिंधु ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वालीं भारत की पहली महिला एथलीट हैं, वहीं अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स की पुरस्कार राशि सबसे कम है। 
 
सेरेना ने अपने करियर में 86 मिलियन की पुरस्‍कार राशि जीती है। हालांकि इसके बाद भी विज्ञापन से पैसा जुटाने में सफल रही हैं। इस वजह से वे नंबर वन स्थान पर हैं। उनकी सालाना कमाई 126 करोड़ रुपए है।
 
इस लिस्‍ट में दूसरा नंबर टेनिस प्‍लेयर कैरोलिन वोजनियाकी का हैं जिनकी सालाना कमाई 1.3 करोड़ डॉलर है। इसमें से 60 लाख डॉलर वह एंडोर्समेंट से कमाती हैं। लिस्‍ट में तीसरा नंबर टेनिस प्‍लेयर स्‍लोन स्‍टीफेंस का आता है। उनकी सलाना कमाई 1.12 करोड़ डॉलर है, जिसमें से 55 लाख रुपए वे एंडोर्समेंट से कमाती हैं। चौथे नंबर पर टेनिस प्‍लेयर गैरबाइन मुगुरुजा आती हैं, जिनकी सलाना कमाई 1.1 करोड़ डॉलर है। वे 56 लाख डॉलर एंडोर्समेंट से कमाती हैं।
 
टॉप 10 सर्वाधिक कमाने वाली महिला खिलाड़ी- 
1. सेरेना विलियम्स (टेनिस)
2. कैरोलिन वोजनियाकी (टेनिस)
3. स्लोन स्टीफेंस (टेनिस)
4. गैरबाइन मुगुरुजा (टेनिस)
5. मारिया शारापोवा (टेनिस)
6. वीनस विलियम्स (टेनिस)
7. पीवी सिंधु (बैडमिंटन)
8. सिमोना हालेप (टेनिस)
9. डैनिका पैट्रिक (रेस कार ड्राइविंग)
10. एंजेलिक कर्बर (टेनिस)
ये भी पढ़ें
एशियाई खेल : 15 वर्षीय निशानेबाज विहान ने डबल ट्रैप में भारत को दिलाया रजत