मलेशिया ओपन में पीवी सिंधू की सनसनीखेज हार, श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में
कुआलालम्पुर। ओलम्पिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत विजेता भारत की पीवी सिंधू को मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में गुरुवार को सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा जबकि आठवीं सीड किदाम्बी श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधू को गैर वरीय कोरियाई खिलाड़ी सुंग जी ह्यून ने 43 मिनट में 21-18, 21-7 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। भारतीय खिलाड़ी ने पहले गेम में संघर्ष किया लेकिन दूसरे गेम में आश्चर्यजनक रूप से हथियार डाल दिए। सिंधू दूसरे गेम में सिर्फ सात अंक ही जीत पाई।
विश्व में छठे नंबर की सिंधू का इस हार के बाद 10वें नंबर की कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ 8-8 का करियर रिकॉर्ड हो गया है। सिंधू ने इस साल सुंग को आल इंग्लैंड चैंपियनशिप में हराया था। सिंधू को पिछले सप्ताह इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
इंडिया ओपन के फाइनलिस्ट श्रीकांत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अंतिम आठ में स्थान बना लिया है। श्रीकांत ने थाईलैंड के खोसित फेतप्रादब को 32 मिनट में 21-11, 21-15 से पीट दिया। श्रीकांत का अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए चौथी सीड चीन के चेन लोंग से मुकाबला होगा।
विश्व रैंकिंग में सातवें नंबर के श्रीकांत का पांचवीं रैंकिंग के लोंग के खिलाफ 1-5 का रिकॉर्ड है। दोनों के बीच आखिरी मुकाबला 2017 के ऑस्ट्रेलिया ओपन में हुआ था जिसमें श्रीकांत ने जीत हासिल की थी।
इस बीच मिश्रित युगल में भारतीय जोड़ी प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी को भी दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को मलेशिया की जोड़ी को तान कियान मेंग और लेई पेयी जिंग ने 56 मिनट के संघर्ष में 15-21, 21-17, 21-13 से हराकर अंतिम आठ में स्थान बना लिया।