सिंधू हांगकांग ओपन के क्वार्टरफाइनल में
कोलून (हांगकांग)। ओलंपिक पदक विजेता और देश की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधू ने गुरुवार को चार लाख डॉलर की इनामी राशि वाले हांगकांग ओपन सुपर सीरीज़ बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।
विश्व की तीसरे नंबर की महिला खिलाड़ी सिंधू ने एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में जापान की आया ओहोरी को 39 मिनट में लगातार गेमों में 21-14, 21-17 से पराजित किया। टूर्नामेंट में दूसरी वरीय सिंधू की 13वीं रैंकिंग की ओहोरी के खिलाफ यह करियर में लगातार तीसरी जीत है। इसी वर्ष एशिया चैंपियनशिप में भी भारतीय शटलर ने जापानी खिलाड़ी को मात दी थी।
भारतीय खेमे की सबसे मजबूत खिलाड़ी सिंधू अब क्वार्टरफाइनल में पांचवीं वरीय जापान की अकाने यामागूची से भिड़ेंगी। दोनों खिलाड़ियों के बीच इस मुकाबले को काफी हाईप्रोफाइल कहा जा सकता है, जहां तीसरी रैंकिंग की सिंधू विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी यामागूची का करियर में छठी बार सामना करेंगी। हालांकि रिकार्ड के मामले में भारतीय खिलाड़ी 3-2 से आगे हैं।
सिंधू के पास जापानी खिलाड़ी से इस वर्ष फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला चुकता करने का भी मौका रहेगा। उनके अलावा टूर्नामेंट में अब केवल सायना नेहवाल और एचएस प्रणय ही शेष भारतीय खिलाड़ी हैं।