मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu, All England Badminton, Quarter Finals
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 मार्च 2018 (22:51 IST)

पीवी सिंधू 'ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप' के क्वार्टर फाइनल में

पीवी सिंधू 'ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप' के क्वार्टर फाइनल में - PV Sindhu, All England Badminton, Quarter Finals
बर्मिंघम। ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू थाईलैंड की निश्चोन जिंडापोल को हराकर आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने एक घंटे सात मिनट तक चला मुकाबला 21-13, 13-21, 21-18 से जीता।


2013 की चैम्पियन इंतानोन रेचानोक के पहले दौर में बाहर होने के बाद जिंडापोल पर बड़ी जिम्मेदारी थी। उसने बेहतरीन खेल भी दिखाया लेकिन सिंधू हमेशा एक कदम आगे ही रही है। इस मैच से पहले सिंधू का उसके खिलाफ रिकॉर्ड 2-1 का था। सिंधू ने ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को कोर्ट के चारों ओर दौड़ाया। पहले गेम में शुरुआती छह अंक तक दोनों बराबरी पर थे लेकिन बाद में सिंधू ने 7-3 की बढ़त बना ली।

उन्होंने बैकहैंड पर शानदार रिटर्न लगाकर बढत 8-3 की कर ली और ब्रेक तक बरकरार रखा। ब्रेक के बाद उसकी बढत 15-7 की हो गई। थाई खिलाड़ी भी दोहरे अंक तक पहुंची लेकिन लय कायम नहीं रख सकी और सिंधू ने पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में जिंडापोल ने शानदार वापसी की और आक्रामक खेल दिखाते हुए 7-3 की बढत बना ली।
सिंधू का शॉट वाइड चला गया जिसके बाद थाई खिलाड़ी ने 11-3 से बढ़त कायम कर ली। जिंडापोल ने कलाई का जबर्दस्त खेल दिखाते हुए 14-10 की बढत बनाई। सिंधू ने लगातार तीन अंक लेकर स्कोर 13-17 कर दिया। दो शॉट वाइड जाने से सिंधू ने जिंडापोल को सात अंक लेने का मौका दिया और उसने दूसरा गेम जीतकर मैच को अगले गेम तक खींचा।

तीसरे गेम में सिंधू ने लय हासिल करके बेहतर प्रदर्शन किया और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इससे पहले कल रात एच एस प्रणय ने आठवीं वरीयता प्राप्त चोउ तियेन चेन को 9-21, 21-18, 21-18 से हराया था। अब वह इंडोनेशिया के टामी सुगियार्तो से खेलेंगे। प्रणाव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी ने जर्मनी के मार्विन एमिल सेइडेल और लिंडा एफलेर को 21-19, 21-13 से हराया। अब वह चीन के वांग यिलयू और हुआंग डोंगपिंग से खेलेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
संजीवनी ने जीता 'एशियाई क्रास कंट्री दौड़' में कांस्य