भारत की ‘सनसनी क्वीन’ पूजा ने विश्व चैंपियन ओडुनायो को किया चित
कृपाशंकर बिश्नोई (अर्जुन अवॉर्डी)
नई दिल्ली। प्रो रेसलिंग लीग के 14वें दिन के चौथी बॉउट में महिलाओं के 57 किलोग्राम मुकाबले में विश्व चैंपियन को हराने वाली पंजाब रॉयल्स की पूजा ढांडा ने अफ्रीकी चैंपियन और मुंबई महारथी की खिलाड़ी ओडुनायो एडुकुओरोय को हराकर एक और उलटफेर कर दिया।
पूजा ने 4-2 अंको की बढ़त के बाद बाय फॉल के आधार पर मुकाबला जीता। इस तरह पूजा लीग में एक और उलटफेर करने में कामयाब रहीं। यह मुकाबला काफी कड़ा था पहले राउंड में दोनों पहलवानों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी हालांकि राउंड के अंतिम मिनट में ओडुनायो 1 अंक बनाने में कामयाब रहीं।
इस तरह पहले हॉफ में स्कोर 1-0 से ओडुनायो के नाम रहा, पूजा मिल रहे होम सपोर्ट का पहले राउंड में फायदा नहीं उठा पाई। हालांकि दूसरे राउंड में पूजा ने ढांक दांव लगाते हुए राष्ट्रमंडल खेलों की 'स्वर्ण परी' कहे जाने वाली नाइजीरिया की ओडुनायो को चारों खाने चित्त कर दिया।
पूजा ने चौथे मिनट में ही पिनफॉल (चित) करते हुए बॉउट जीतने में कामयाबी हासिल की। इस तरह लीग में पूजा का शानदार सफर जारी रहा। उन्होंने एक और उलटफेर करते हुए दिखा दिया कि पिछले मुकाबलों में विश्व और ओलंपिक चैंपियन हेलेन मारुलिस से मिली जीत मात्र तुक्का नहीं थी।
जीत के बाद भारत की ‘सनसनी क्वीन’ कही जा रही पूजा ने कहा कि अपने देश वालों के सामने प्रदर्शन करना हमेशा अच्छा लगता है। यह हमें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है।