प्रो कबड्डी लीग का एक और मुकाबला टाई पर छूटा
अहमदाबाद। हरियाणा स्टीलर्स और तमिल तलाईवास के बीच वीवो प्रो कबड्डी लीग का मुक़ाबला बुधवार को रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचने के बाद 25-25 से टाई हो गया। इस टूर्नामेंट में इससे पहले भी एक मैच टाई हुआ था।
ग्रुप ए की टीम हरियाणा और ग्रुप बी की टीम तमिल के बीच जबरदस्त संघर्ष हुआ। दोनों टीमों के बीच बढ़त का उतार चढ़ाव चलता रहा और मैच का फैसला टाई से हुआ।
दोनों टीमों को तीन तीन अंक मिले। हरियाणा के अब चार मैचों से 12 अंक हो गए हैं और वह ग्रुप में तीसरे स्थान पर आ गया है जबकि तमिल टीम चार मैचों में 10 अंकों के साथ ग्रुप बी में छठे नंबर पर है।
टूर्नामेंट के इस बेहद रोमांचक मुक़ाबले में हरियाणा के पास आधे समय तक 13-10 की मामूली बढ़त
थी। दूसरे हाफ में हरियाणा ने अपनी बढ़त को 14-10 पहुंचा दिया लेकिन के प्रपंजन की शानदार रेड के बाद तमिल ने स्कोर 14-14 से बराबर कर लिया।
विनीत कुमार की सफल रेड से तमिल ने 17-14 की बढ़त बना ली। धीरे धीरे तमिल की बढ़त 20-16 हो गयी। हरियाणा ने वापसी करते हुए स्कोर 19-20 किया। इसके बाद तो एक एक अंक के लिए मुक़ाबला संघर्षपूर्ण होता चला गया। आखिरी मिनट में दोनों की रेड खाली रही और मुक़ाबला बराबरी पर छूट गया।
हरियाणा के लिए सुरेंद्र नाडा ने सर्वाधिक सात अंक, सुरजीत सिंह ने चार अंक और विकास कंडोला ने तीन अंक जुटाए। तमिल के लिए प्रपंजन ने भी सात अंक जुटाए। अमित हुड्डा ने छह अंक बटोरे। दोनों टीमों ने रेड से एक बराबर 12-12 अंक बटोरे। डिफेंस में भी 10-10 का आंकड़ा रहा। (वार्ता)