मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sports News, Davis Cup, India
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016 (18:45 IST)

लगातार दूसरा डेविस कप मुकाबला शाम को खेलेगा भारत

लगातार दूसरा डेविस कप मुकाबला शाम को खेलेगा भारत - Other Sports News, Davis Cup, India
नई दिल्ली। प्रशंसकों के समर्थन को ध्यान में रखते हुए भारत अपना लगातार दूसरा डेविस कप मुकाबला शाम को खेलेगा। एशिया ओसियाना ग्रुप 1 का यह मुकाबला भारत 3 फरवरी से पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। शुक्रवार को एकल मैच दोपहर बाद 3 बजे शुरू होंगे जबकि इसके अगले दिन युगल मैच शाम 6 बजे शुरू करने का कार्यक्रम है।
रविवार को होने वाले उलट एकल मैच फिर से 3 बजे से खेले जाएंगे। स्पेन के खिलाफ दिल्ली में सितंबर में विश्व ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले के दौरान एकल मैच शाम 5 जबकि जबकि युगल मैच 7 बजे शुरू हुए थे।
 
समय को लेकर खिलाड़ियों से परामर्श किया गया लेकिन कप्तान आनंद अमृतराज से कोई मशविरा नहीं किया गया, क्योंकि एआईटीए तब तक सुनिश्चित नहीं था कि वह उस समय अपने पद पर रहेंगे या नहीं।
 
एआईटीए के महासचिव हिरणमय चटर्जी ने कहा कि टूर्नामेंट निदेशक सुंदर अय्यर ने शाम को मैचों के आयोजन का प्रस्ताव रखा था ताकि भारतीय टीम का समर्थन करने के लिए अधिक प्रशंसक स्टेडियम पहुंच सकें।
 
चयन समिति के अध्यक्ष एसपी मिश्रा ने खिलाड़ियों से भी इस बारे में बात की। हमने आईटीएफ से भी पूछा। तापमान से बहुत अधिक अंतर पैदा नहीं होगा और इसलिए हमने इसे मंजूरी दे दी। निवर्तमान कप्तान अमृतराज ने कहा कि मुकाबले को समय को लेकर उनसे परामर्श नहीं किया गया लेकिन इससे मैच के परिणाम पर कोई अंतर नहीं पड़ेगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में 206 रन से हराया