• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. olympic swim champ dmitriy balandin may quit after asian games
Written By
Last Modified: जकार्ता , बुधवार, 22 अगस्त 2018 (15:39 IST)

एशियाई खेलों के बाद संन्यास ले सकते हैं ओलंपिक तैराकी चैंपियन बालनदीन

एशियाई खेलों के बाद संन्यास ले सकते हैं ओलंपिक तैराकी चैंपियन बालनदीन - olympic swim champ dmitriy balandin may quit after asian games
जकार्ता। रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले कजाखस्तान के दिमित्री बालनदीन ने कहा कि वह एशियाई खेलों के बाद संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं। रियो में 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में स्वर्ण पदक जीतकर यह 23 वर्षीय तैराक राष्ट्रीय नायक बन गया था लेकिन उन्होंने कहा कि खराब फार्म और चोटों से जूझने के कारण खुद को प्रेरित नहीं कर पा रहे हैं।
 
उन्होंने यहां 100 मीटर में दूसरे नंबर पर क्वालीफाई करने के बाद कहा कि मुझे लगता है कि शायद मैं अपना तैराकी करियर खत्म करने जा रहा हूं। तैराकी में मैंने जो चाहा वह हासिल किया। मुझे अब तैराकी में नयी प्रेरणा नहीं मिल रही है।
 
बालनदीन ने कहा कि मेरे देश के लिए मैं नायक हूं। कई लोग मेरे चेहरे को पहचानते हैं और यह शानदार अनुभव है। लेकिन मैं फिटनेस से जुड़ी समस्याओं से जूझता रहा हूं। चोटिल होने के बाद तीन या चार सप्ताह तक मैं तरणताल में नहीं उतर पाया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत ने नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड को 203 रनों से हराया