• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Novak Djokovic,us open
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 सितम्बर 2018 (21:02 IST)

गर्मी और मिलमैन को काबू कर जोकोविच यूएस ओपन के सेमीफाइनल में

गर्मी और मिलमैन को काबू कर जोकोविच यूएस ओपन के सेमीफाइनल में - Novak Djokovic,us open
न्यूयॉर्क। विंबलडन चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन रोजर फेडरर को हराने वाले ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन को तेज गर्मी में 6-3, 6-4, 6-4 से काबू कर साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
 
जोकोविच का सेमीफाइनल में जापान के केई निशिकोरी से मुकाबला होगा जिन्होंने क्रोएशिया के मारिन सिलिच को 2-6, 6-4, 7-6, 4-6, 6-4 से हराकर उनसे 2014 के फाइनल में मिली हार का बदला चुका लिया।
 
यूएस ओपन में 2 बार चैंपियन रह चुके जोकोविच को ऑर्थर ऐश स्टेडियम में गर्मी से संघर्ष करना पड़ा लेकिन उन्होंने धैर्य बनाए रखते हुए मिलमैन को एक और उलटफेर करने का मौका नहीं दिया। जोकोविच को पहले सेट में 1 ब्रेक अंक का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने यह सेट  1 घंटे में जीतकर मिलमैन पर दबाव बना दिया।
 
जोकोविच ने मैच जीतने के बाद कहा कि हालात काफी मुश्किल थे। मध्यरात्रि में लगभग 3 घंटे तक खेलना कतई आसान नहीं है। जॉन को श्रेय जाता है कि उन्होंने संघर्ष करने का जज्बा दिखाया।
 
मिलमैन अपने गृह स्थान ब्रिस्बेन की गर्मी के अभ्यस्त हैं लेकिन दूसरे सेट में 2-2 के स्कोर पर उन्हें कपड़े बदलने के लिए बाहर जाना पड़ा। उन्होंने अंपायर को बताया कि उन्हें जेब में गेंद रखने में परेशानी हो रही है, क्योंकि उनका शॉर्ट्स पसीने से बुरी तरह भीग चुका है। यूएस टेनिस  संघ ने भी एक बयान जारी कर कहा कि मिलमैन इतना पसीना बहा रहे थे कि कोर्ट पर लगातार गिरती पसीने की बूंदों से कोर्ट पर फिसलन हो रही थी और कोर्ट खतरनाक हो रहा था। लेकिन यह स्थिति दोनों खिलाडियों के लिए एक जैसी थी।
 
मिलमैन ने पिछले मुकाबले में स्विट्जरलैंड के फेडरर को हराकर तहलका मचाया था लेकिन उनके पास सर्बियाई खिलाड़ी की सर्विस का कोई जवाब नहीं था। मैच में लंबी रैलियां चलीं और 57 रैलियां तो 9 शॉट से ज्यादा की थीं। जोकोविच ने 2 घंटे 48 मिनट में यह मुकाबला जीता।
 
इस बीच जापान के निशिकोरी ने सिलिच से 4 साल पहले यहां फाइनल में मिली हार का बदला 5 सेटों के संघर्ष में जीत के साथ चुकाया। जापान के लिए यह दिन ऐतिहासिक रहा, क्योंकि जापान की नाओमी ओसाका ने यूक्रेन की लेसिया सुरेन्को को 6-1, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। यह पहला मौका है, जब जापान के पुरुष और महिला खिलाड़ी ने एक ही ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
 
निशिकोरी ने कहा कि यह देखना सुखद है कि जापान के पुरुष और महिला खिलाड़ी एक ही ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। ओसाका के लिए यह बड़ा मौका है और मुझे लगता है कि वह अब खिताब भी जीत सकती है।
 
ओसाका का सेमीफाइनल में 14वीं सीड अमेरिका की मैडिसन कीज से मुकाबला होगा जिन्होंने अन्य क्वार्टर फाइनल में 30वीं सीड कार्ला सुआरेज नवारो को लगातार सेटों में 6-4, 6-3 से हराया। कीज पिछले साल फाइनल में हमवतन स्लोएन स्टीफंस से हार गई थीं। कीज का ओसाका के खिलाफ 3-0 का करियर रिकॉर्ड है। ओसाका 1996 के बाद से किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली जापानी खिलाड़ी बनी हैं। (वार्ता)