• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. No plans change for Tokyo qualification time due to Corona Virus BWF
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020 (19:58 IST)

Corona Virus के कारण टोक्यो क्वालीफिकेशन के समय में बदलाव की योजना नहीं : BWF

Corona Virus के कारण टोक्यो क्वालीफिकेशन के समय में बदलाव की योजना नहीं : BWF - No plans change for Tokyo qualification time due to Corona Virus BWF
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के फैलने से भले ही ओलंपिक क्वालीफाईंग प्रतियोगिताओं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं लेकिन बैडमिंटन की विश्व संस्था ने शुक्रवार को कहा कि उसका अभी टोक्यो खेलों के क्वालीफिकेशन समय में किसी तरह का बदलाव करने की कोई योजना नहीं है। 
 
इस घातक वायरस के तेजी से फैलने से बढ़ी चिंताओं के कारण अब तक 4 ओलंपिक क्वालीफाईंग प्रतियोगिताओं को स्थगित कर दिया गया है। इनमें लिंगशुई चीन मास्टर्स (25 फरवरी से 1 मार्च), वियतनाम इंटरनेशनल चैलेंज (24-29 मार्च), जर्मन ओपन (3 से 8 मार्च) और पोलिश ओपन (26-29 मार्च) शामिल हैं। 
 
इससे दो बार के ओलंपिक चैंपियन लिन डैन, लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और रियो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनलिस्ट किदांबी श्रीकांत टोक्यो की दौड़ में पीछे चल रहे हैं और इन टूर्नामेंट के स्थगित होने से उनकी संभावनाओं को नुकसान पहुंचा है क्योंकि उन्हें क्वालीफाई करने के लिए अपनी रैंकिंग में तेजी से सुधार करना होगा। 
 
विश्व बैडमिंटन महासंघ ने हालांकि कहा कि ओलंपिक क्वालीफिकेशन के कार्यक्रम में किसी तरह का बदलाव करना उचित नहीं होगा। विश्व संस्था ने बयान में कहा, ‘ओलंपिक क्वालीफिकेशन के विशेष संदर्भ में बीडब्ल्यूएफ का अभी ओलंपिक क्वालीफिकेशन के समय को लेकर नियमों में किसी तरह का बदलाव करने की कोई योजना नहीं है।’ 
 
इसमें कहा गया है, ‘मौजूदा ओलंपिक क्वालीफाईंग नियमों में बदलाव से अलग अलग खिलाड़ी सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर प्रभावित होंगे। प्रतियोगिताओं के स्थगित और रद्द होने के वर्तमान स्तर को देखते हुए बीडब्ल्यूएफ को नहीं लगता कि बदलाव करना उचित होगा।’
ये भी पढ़ें
बेसिन रिजर्व की तुलना में हेगले ओवल का विकेट गेंदबाजी के लिए बेहतर : Trent Boult