बुधवार, 23 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Michael Schumacher
Written By
Last Updated :लंदन , शुक्रवार, 4 नवंबर 2016 (16:17 IST)

माइकल शूमाकर की सेहत में सुधार के संकेत

माइकल शूमाकर की सेहत में सुधार के संकेत - Michael Schumacher
लंदन। तीन वर्ष पहले दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए 7 बार के विश्व चैंपियन जर्मनी के फॉर्मूला वन रेसर माइकल शूमाकर की सेहत में एक बार फिर व्यापक रूप से सुधार की खबरें आई हैं।

फेरारी के पूर्व तकनीकी प्रमुख रॉस ब्राउन ने कहा है कि शूमाकर की सेहत में पहले से काफी सुधार आया है। पूर्व चैंपियन को वर्ष 2013 में स्की के दौरान सिर में गहरी चोट लग गई थी और इसके बाद वे काफी समय कोमा में रहे। अस्पताल से बाहर आने के बाद से ही शूमाकर का स्विट्जरलैंड में उनके घर पर इलाज चल रहा है और अभी तक उनकी सेहत को लेकर बहुत कम खबरें ही सार्वजनिक हुई हैं। 
 
47 वर्षीय शूमाकर की सेहत को लेकर ब्राउन ने कहा कि शूमाकर के परिवार ने उन्हें घर पर ही इलाज दिलाने का फैसला किया है और मैं इसकी कद्र करता हूं। उनकी सेहत में बहुत सकारात्मक सुधार आया है और हम हर रोज और बेहतर परिणामों के लिए दुआ कर रहे हैं। मैं उनके परिवार की निजता का ध्यान रखते हुए और कुछ खास नहीं कह सकता हूं। 
 
ब्रिटिश नागरिक ब्राउन जर्मन ड्राइवर शूमाकर के साथ बेंटन, फेरारी और मर्सिडीज में काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि शूमाकर की सेहत को लेकर बहुत अधिक अटकलें लगाई जाती रही हैं। इनमें से काफी गलत हैं। हम केवल उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी तबीयत जल्द ठीक हो जाए और एक दिन हम उन्हें इस गंभीर चोट से पूरी तरह ठीक होकर देखें।
 
सितंबर में जर्मनी की एक अदालत को भी यह बताया गया था कि शूमाकर बोलने की हालत में नहीं हैं। उन्हें 3 वर्ष पहले फ्रेंच एल्प्स में बेटे के साथ स्की के दौरान सिर में गंभीर चोटें लगी थीं। एफवन रेसर के मैनेजर सबाइन खेम ने दिसंबर 2015 में मीडिया में शूमाकर की सेहत को लेकर लगाई जा रहीं अटकलों को गैरजिम्मेदाराना बताते हुए उनकी निजता को अहम बताया था। 
 
वहीं हाल में मीडिया में ये खबरें भी आई थीं कि शूमाकर के इलाज पर करोड़ों रुपए खर्च हुए हैं और उनकी पत्नी को पैसा जुटाने के लिए कुछ संपत्ति तक बेचनी पड़ी है। (वार्ता)