• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Messi confirmed salary cuts for Barcelona players, criticizing board
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 मार्च 2020 (21:59 IST)

मेस्सी ने बार्सीलोना खिलाड़ियों के वेतन कटौती की पुष्टि की, बोर्ड की आलोचना की

मेस्सी ने बार्सीलोना खिलाड़ियों के वेतन कटौती की पुष्टि की, बोर्ड की आलोचना की - Messi confirmed salary cuts for Barcelona players, criticizing board
मैड्रिड। सुपरस्टार लियोनल मेस्सी ने सोमवार को पुष्टि की कि बार्सीलोना के खिलाड़ी वेतन में 70 प्रतिशत कटौती से वित्तीय योगदान करेंगे ताकि सुनिश्चित हो कि क्लब के अन्य कर्मचारियों को स्पेन में इस मुश्किल स्थिति में पूरा वेतन दिया जाए।

अपने इंस्टाग्राम पर लंबे संदेश में मेस्सी ने बार्सीलोना क्लब के बोर्ड की आलोचना भी की। देश अभी कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है। स्पेन के अन्य क्लबों ने भी अस्थाई रूप से वेतन में कटौती की है।

मेस्सी ने लिखा, ‘यह घोषणा करने का समय आ गया कि हमारी ओर से भी राज्य में उत्पन्न हुई आपात स्थिति के दौरान वेतन में से 70 प्रतिशत की कटौती की जाएगी, हम भी योगदान करेंगे ताकि क्लब के कर्मचारियों को इन हालात में अपना पूरा वेतन मिल सके।’

उन्होंने साथ ही कहा, ‘हम साथ ही स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमारी इच्छा थी कि कि हम अपने वेतन का हिस्सा दें क्योंकि हम पूरी तरह समझते हैं कि यह बहुत मुश्किल स्थिति है और हमने हमेशा क्लब की मदद की है, जब भी हमसे पूछा गया है।’ 
 
उन्होंने लिखा, ‘कभी कभार हमने खुद ही ऐसा किया है, जब हमें लगा कि यह जरूरी और अहम है।’ मेस्सी ने कहा, ‘इसलिए यह कोई हैरानी की बात नहीं है कि क्लब में कुछ लोग हमें परखने के लिए दबाव डालने की कोशिश कर रहे थे जबकि हम हमेशा जानते थे कि हम ऐसा करेंगे।’

जल्द ही मेस्सी का संदेश बार्सीलोना के साथियों ने पोस्ट कर दिया जिसमें गेरार्ड पिके, सर्गियो बास्केट, लुई सुआरेज, जोर्डी एल्बा, एंटोइन ग्रिजमान, फ्रेंकी डि जोंग, आर्टुरो विडाल और मार्क-आंद्रे टर स्टेगन ने पोस्ट कर दिया। पिछले कुछ महीनों से खिलाड़ियों और क्लब के अधिकारियों के बीच तनाव चल रहा है।
ये भी पढ़ें
ओलंपिक क्वालीफायर का तुरंत नया कार्यक्रम नहीं बनाए : IOC