गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. MC Mary Kom
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 अगस्त 2019 (18:21 IST)

बिना ट्रायल 6 बार की वर्ल्ड चैम्पियन मैरीकॉम और लवलीना को विश्व चैंपियनशिप का टिकट

MC Mary Kom।बिना ट्रायल 6 बार की वर्ल्ड चैम्पियन मैरीकॉम और लवलीना को विश्व चैंपियनशिप का टिकट - MC Mary Kom
नई दिल्ली। 6 बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम और विश्व चैंपियनशिप की कांस्य विजेता लवलीना बोर्गाहेन को बिना ट्रायल खेले रूस में अक्टूबर में होनी विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता का टिकट मिल गया है।
 
यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में विश्व महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए 3 दिन के ट्रायल के बाद 10 मुक्केबाजों का चयन किया गया है। ट्रायल में विश्व चैंपियनशिप की रजत विजेता सोनिया चहल और एशियाई चैंपियन पूजा रानी उलटफेर का शिकार हो गईं।
 
मैरीकॉम को 51 किग्रा वर्ग में और लवलीना को 69 किग्रा वर्ग में पिछले कुछ महीनों के लगातार शानदार प्रदर्शन के कारण बिना ट्रायल खेले ही विश्व चैंपियनशिप का टिकट मिल गया है। 36 वर्षीय मैरीकॉम ने इस साल इंडिया ओपन में स्वर्ण और इंडोनेशिया में 2 स्वर्ण पदक जीते थे। मैरी 2012 के लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता रह चुकी हैं।
 
विश्व चैंपियनशिप के लिए चुनी गई 10 मुक्केबाज़ों में मंजू रानी (48), मैरीकॉम (51), जमुना बोरो (54), नीरज (57), सरिता देवी (60), मंजू बोम्बोरिया (64), लवलीना (69), स्वीटी बूरा (75), नंदिनी (81) और कविता चहल (81 से अधिक) शामिल हैं। 
 
2006 में विश्व चैंपियन रही मणिपुर की सरिता देवी ने विश्व चैंपियनशिप की कांस्य विजेता सिमरनजीत कौर को 60 किग्रा वर्ग में हराया। सरिता ने इस साल एशियाई चैंपियनशिप में अपना आठवां पदक जीता था। 
 
हरियाणा की नीरज ने एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य विजेता मनीषा मौन को 57 किग्रा वर्ग में पराजित किया। मनीषा ने एक दिन पहले विश्व चैंपियनशिप की रजत विजेता सोनिया चहल को पराजित किया था, लेकिन वह नीरज का मुकाबला नहीं कर सकीं।
75 किग्रा में एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण विजेता पूजा रानी अपनी श्रेष्ठता साबित नहीं कर सकीं और उन्हें इंडिया ओपन चैंपियन भाग्यवती कचारी से ट्रायल के अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। भाग्यवती को फिर स्वीटी बूरा ने हराया और विश्व चैंपियनशिप का टिकट हासिल कर लिया। स्वीटी ने भी ट्रायल में पूजा को हराया था।
 
48 किग्रा में मंजू रानी ने मोनिका को, 64 किग्रा में मंजू बोम्बोरिया ने अंकुशिता बोरो को, 54 किग्रा में जमुना बोरो ने शिक्षा को 81 किग्रा में नंदिनी ने लालफकमावी को और कविता चहल ने 81 किग्रा से अधिक में नेहा यादव को पराजित कर 3 से 13 अक्टूबर तक रूस में होने वाली विश्व चैंपियनशिप का टिकट हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें
बारिश के कारण भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच 34-34 ओवरों का किया