• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Maria Sharapova
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 सितम्बर 2017 (12:00 IST)

शारापोवा अमेरिकी ओपन के अंतिम 16 में, सिलिच बाहर

शारापोवा अमेरिकी ओपन के अंतिम 16 में, सिलिच बाहर - Maria Sharapova
न्यूयॉर्क। मारिया शारापोवा अमेरिकी युवा सोफिया केनिन को हराकर अमेरिकी ओपन अंतिम 16 में पहुंच गईं जबकि पुरुष वर्ग में 2014 के चैंपियन मारिन सिलिच हारकर बाहर हो गए।
 
दुनिया की पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी शारापोवा 15 महीने डोपिंग मामले में प्रतिबंध झेलकर कोर्ट पर लौटी हैं। उन्होंने 139वीं रैंकिंग वाली खिलाड़ी को 7-5, 6-2 से हराया। अब चौथे दौर में उनका सामना लाटविया की 16वीं वरीयता प्राप्त अनास्तासिया सेवास्तोवा से होगा। वे 15 ग्रैंडस्लैम में 14वीं बार अंतिम 16 में पहुंची हैं।
 
5 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन शारापोवा को 2016 ऑस्ट्रेलियाई ओपन में प्रतिबंधित दवा के सेवन का दोषी पाया गया था। क्रोएशिया के 5वीं वरीयता प्राप्त सिलिच को अर्जेंटीना के 29वीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्त्जमैन ने 4-6, 7-5, 7-5, 6-4 से हराया।
 
कनाडा के 18 बरस के डेनिस शापोवालोव भी अंतिम 16 में पहुंच गए और पिछले 28 साल में वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्हें अंतिम 16 में प्रवेश तब मिला, जब उनके प्रतिद्वंद्वी ब्रिटेन के काइल एडमंड गले में चोट के कारण रिटायर हो गए। उस समय डेनिस 3-6, 6-3, 6-3, 1-0 से आगे थे। अब उनका सामना स्पेन के 12वीं वरीयता प्राप्त पाब्लो कारेनो बस्टा से होगा जिन्होंने फ्रेंच क्वालीफायर निकोलस माहूत को 6-3, 6-4, 6-3 से हराया।
 
अमेरिका के 10वीं वरीयता प्राप्त जॉन इसनेर को जर्मनी के 23वीं वरीयता प्राप्त मीशा ज्वेरेव ने 6-4, 6-3, 6-7 से हराया, वहीं इटली के पाओलो लोरेंजी ने भी अंतिम 16 में जगह बना ली जिन्होंने हमवतन थॉमस फेबियानो को 6-2, 6-4, 6-4 से मात दी। अब वे दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से खेलेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मां बनीं सेरेना विलियम्स, दिया बेटी को जन्म