घरेलू दर्शकों के सामने 200वां मैच खेलना विशेष : मनप्रीत
भुवनेश्वर। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने शुक्रवार को अपना 200वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेला और उन्होंने कहा कि घरेलू दर्शकों के सामने यह उपलब्धि हासिल करना विशेष है। मनप्रीत ने ऑलिया के खिलाफ आईडब्ल्यूए हॉकी विश्व लीग फाइनल्स के पहले दिन कलिंगा स्टेडियम में भारत के शुरुआती मैच में यह मुकाम हासिल किया।
उन्होंने कहा कि अपने घरेलू दर्शकों के सामने 200वां मैच खेलना वास्तव में विशेष अहसास है। मनप्रीत ने 2011 में अंतरराष्ट्रीय हॉकी में पदार्पण किया था और उन्होंने 2014 में इंचियोन एशियाई खेलों के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर स्वर्ण पदक जीतने को अपने करियर का यादगार क्षण बताया।
पंजाब के इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि भारत की तरफ से मैंने जो भी मैच खेला वह खास था, क्योंकि अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गौरव की बात है। लेकिन मेरे करियर की सबसे यादगार जीत एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक जीतना था। इस साल एशिया कप की जीत भी विशेष थी। (भाषा)